एमएस धोनी इस युग के सबसे महान विकेटकीपरों में से एक हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग में वह स्टंप्स के पीछे सबसे सफल खिलाड़ी है। इस बात में कोई शक नहीं है।
आईपीएल में खेले 200 से ज्यादा मैच में, एमएसडी ने विकेटकीपर के रूप में लगभग 160 बल्लेबाजों को आउट किया है। सीएसके के लिए, वह स्टंप के पीछे स्पष्ट रूप से नियमित विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए आये है।
हालांकि, चार अन्य क्रिकेटर ऐसे भी है जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए विकेटकीपिंग की भूमिका निभा चुके हैं। तो इसी चीज को लेकर आज हम एमएस धोनी के अलावा आपको चार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने जो सीएसके के लिए विकेटकीपिंग कर चुके हैं।
एमएस धोनी अपने पूरे करियर में एक फिट क्रिकेटर रहे हैं। इसलिए, वह आईपीएल में ज्यादातर मैच खेले है। हालांकि चोटों के कारण उन्हें कुछ मैच में से बाहर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
कुछ मैचों में वो खेलते हुए तो नजर आये थे लेकिन उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की थी। इसलिए, टीम के अन्य सदस्यों को ये कदम उठाना पड़ा। सीएसके के इतिहास में ऐसा करने वाले 4 सदस्य है।
1) पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल एमएस धोनी के अलावा उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने सीएसके के लिए विकेटकीपिंग की है। प्रतियोगिता के शुरुआती सीजन में सीएसके के पास हमेशा टीम में घरेलू विकेटकीपर के रूप में पार्थिव मौजूद थे।
पार्थिव तीन सीजन तक चेन्नई के लिए खेले। इस दौरान पार्थिव ने 9 पारियों में विकेटकीपिंग की है। यह तब की बात है जब धोनी स्टंप्स के पीछे विकेटकीपिंग नहीं की थी।
इस दौरान पार्थिव ने चेन्नई के लिए पांच कैच लपके और दो स्टंपिंग की। उन्होंने चेन्नई के लिए अच्छे विकेटकीपिंग का नजारा पेश किया था। अन्य टीमों के लिए विकेटकीपिंग के रूप में पार्थिव पहली पसंद थे।
2) ऋद्धिमान साहा
ऋद्धिमान साहा, जो आईपीएल इतिहास में सर्वकालिक चौथे सबसे बेहतरीन विकेटकीपर हैं वो भी पीले रंग की जर्सी पहनकर आईपीएल में खेल चुके हैं।
पश्चिम बंगाल का यह कीपर 2011 से 2013 तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा था। हालांकि उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिल सके लेकिन उन्हें एक मैच में विकेटकीपिंग करने का मौका जरूर मिल गया।
उस मैच में उन्होंने एक कैच लपका था। उसके बाद से साहा पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए विकेटकीपिंग कर चुके हैं।
3) सैम बिलिंग्स
सैम बिलिंग्स आईपीएल 2018 और 2019 में सीएसके के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने सीएसके के लिए कुछ मैच में मैच जिताऊ पारियां खेली।
इंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने एक मैच में विकेटकीपिंग की थी और उस मैच में उन्होंने एक कैच पकड़ा था। बिलिंग्स सीएसके के लिए 11 मैच खेल चुके हैं और टीम के लिए उन्होंने 108 रन बनाये है।
इस दौरान वो एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। बिलिंग्स इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेले है।
उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 22 मैच खेले है और 133.60 के स्ट्राइक रेट के साथ 334 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले है।
4) अंबाती रायडू
अंबाती रायुडू एमएस धोनी के अलावा उन खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने जो सीएसके के लिए विकेटकीपिंग की है। आईपीएल 2019 में, एमएस धोनी कुछ मैच नहीं खेल सके थे।
उनकी जगह रायुडू ने विकेटकीपर भूमिका निभाई थी। रायडू इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए लंबे समय तक विकेटकीपिंग कर चुके हैं। धोनी के होने की वजह से रायडू ज्यादा विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे।
हालांकि पिछले कुछ समय से इस खिलाड़ी ने बहुत ज्यादा विकेटकीपिंग नहीं की है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी विकेटकीपिंग नहीं की है।