भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2021 एक तरह से मिलाजुला साल कहा जा सकता है। जिसमें टीम ने साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में दूसरी बार मात देते हुए की।
वहीं इसके बाद टीम इंडिया ने घर पर इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में भी एकतरफा मात दी। इस साल कई नए खिलाड़ियों ने भी डेब्यू करते हुए अपने खेल के जरिए काफी प्रभावित किया। जिसमें अक्षर पटेल का नाम प्रमुख तौर पर लिया जा सकता है।
वहीं यह साल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के करियर को एक नई राह देने के तौर पर भी देखा जा सकता है। जिसमें उन्होंने ब्रिस्बेन के मैदान पर जिस तरह से टीम को जीत दिलाने के लिए मैच विनिंग पारी खेली थी, उससे सभी काफी प्रभावित हुए।
वहीं इंग्लैंड के दौरे पर खेले गए 4 टेस्ट मैचों से 2 को टीम इंडिया अपने नाम करने में कामयाब रही। जिसके बाद हम आपको इस साल भारतीय टीम या फिर खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए 10 प्रमुख रिकॉर्ड के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
10- श्रेयस अय्यर का डेब्यू टेस्ट मैच में शतक और अर्धशतक लगाना
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारतीय टीम को घरेलू जमीन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी। जिसके पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर को टेस्ट फॉर्मेट में अपने डेब्यू करने का मौका मिला।
इस अवसर का लाभ उठाते हुए अय्यर ने पहली पारी में शतक जबकि दूसरी पारी में अर्धशतक लगा दिया। वह डेब्यू टेस्ट मैच में ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।
9- रोहित शर्मा ने लगाया विदेशी जमीन पर अपना पहला टेस्ट शतक
लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में अलग मुकाम हासिल करने वाले रोहित शर्मा के लिए साल 2021 टेस्ट करियर के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ। रोहित ने इस साल हुए इंग्लैंड के दौरे पर केनिंग्टन ओवल में खेले गए मुकाबले में 127 रनों की शानदार पारी खेली।
वह विदेशी जमीन पर अपना पहला टेस्ट शतक साल 2021 में लगाने में कामयाब रहे। रोहित ने इस साल 11 टेस्ट मैच खेले है और 47.68 की औसत के साथ 906 रन अपने नाम कए है।
8- टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 150 छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने रोहित शर्मा
भारतीय टीम के नए लिमिटेड ओवर्स कप्तान रोहित शर्मा ने कीवी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 छक्के पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
अभी फिलहाल मार्टिन इस लिस्ट में 165 छक्कों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। इसके अलावा रोहित ने हाल ही में अपनी कप्तानी में टीम कीवी टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था। इस सीरीज में कोहली ने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
7- भारत की घर पर लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीत
भारतीय टीम का पिछले कुछ सालों में टेस्ट फॉर्मेट में बिल्कुल ही एक अलग जलवा देखने को मिला है। जिसमें टीम ने घर पर ही नहीं बल्कि विदेशी जमीन पर भी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है।
इसी में भारतीय टीम साल 2021 में घर पर टेस्ट सीरीज हारने के बाद से अभी तक लगातार 14 टेस्ट सीरीज को अपने नाम पर कर चुकी है। इस साल भारत ने कोहली की ही कप्तानी में आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी जगह बनाई थी। हालांकि वहां न्यूजीलैंड टीम को जीत मिली थी।
6- शुरुआती 5 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 5 विकेट 1 पारी में हासिल करने वाले गेंदबाज बने अक्षर पटेल
इस साल भारतीय टीम तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला। जिसमें उन्होंने मौके का पूरा लाभ उठाते हुए टीम में अपनी जगह को पूरी तरह से पक्का कर लिया।
अभी तक 5 टेस्ट मैच खेलने के बाद अक्षर पटेल ने 5 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। जो किसी भी दूसरे खिलाड़ी के मुकाबले शुरुआती 5 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक है।
5- रोहित शर्मा तीनों ही फॉर्मेट में 3000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
यह साल रोहित शर्मा के लिए बल्ले से खास ही कहा जा सकता है, जिसमें वह टेस्ट फॉर्मेट में एक अलग मुकाम हासिल करने में कामयाब हो सके।
वहीं रोहित अब विराट कोहली के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम पर तीनों ही फॉर्मेट में 3,000 से अधिक रन दर्ज हैं। रोहित के अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 389 मैच खेले है और 15,449 रन अपने खाते में जोड़ चुके हैं।
4- रवि अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में भारत की तरफ से बने सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज
न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय क्रिकेट दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
अब अश्विन इस मामले में भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले (617), कपिल देव (434) ही आगे है और वो बहुत जल्द कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
3- रोहित शर्मा के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में दर्ज हुई 50 या उससे अधिक रनों की 30 पारियां खेलने का रिकॉर्ड
भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज और अब लिमिटेड ओवर्स कप्तान रोहित शर्मा लगातार टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में एक नया रिकॉर्ड इस साल बनाते हुए दिखे। जिसमें उनके नाम पर 50 या उससे अधिक रनों की सर्वाधिक पारियां खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुका है।
रोहित अभी तक 30 बार यह कारनामा कर चुके हैं। रोहित के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 119 मैच खेले है और 140.28 के स्ट्राइक रेट के साथ 3197 रन बनाये है।
2- ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर पहला टेस्ट जीतने में कामयाब हुआ भारत
साल की शुरुआत में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में टेस्ट मैच खेलना था। जहां पर वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले एकबार भी नहीं जीता था।
लेकिन भारतीय टीम ने इस बार यह सिलसिला तोड़ते हुए गाबा में पहली बार टेस्ट मैच जीतने में कामयाबी हासिल की। इस टेस्ट सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया था। इस सीरीज में कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद निजी कारणों की वजह से वापस लौट गए थे। जिसके बाद रहाणे ने टीम की कमान संभाली थी।
1- ऑस्ट्रेलिया में 2 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी भारत
ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम के लिए टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करना एक तरह से नामुमकिन माना जाता है। लेकिन साल 2018-19 में भारतीय टीम ने इस असंभव काम को संभव करके दिखाते हुए ऐसा करने वाली पहली एशियाई टीम बनने का गौरव हासिल किया।
लेकिन इसके बाद साल 2020-21 के दौरे पर फिर से टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर करते हुए एशिया की पहली ऐसी टीम बनी जिसने 2 बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है।