आईपीएल के 15वें सीजन में 2 नयी टीमों के आने से इस लीग का रोमांच और बढ़ने वाला है। फैन्स अप्रैल में शुरू होने वाले इस मेगा इवेंट से पहले जनवरी में होने होने वाली मेगा नीलामी का भी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
मेगा नीलामी से पहले बीसीसीआई ने पहले से लीग का हिस्सा रही 8 टीमों को अपने रिटेन किये गए खिलाड़ियों की सूची जारी करने के लिए कहा था। जिसके बाद सभी टीमों ने 30 नवम्बर तक रिटेन किये गए खिलाड़ियो की सूची जारी कर दी थी।
मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और दिल्ली द्वारा सबसे ज्यादा 4-4 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है तो वहीं बैंगलोर, राजस्थान और हैदराबाद ने 3-3 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है।
पंजाब किंग्स ने अपने केवल 2 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने का फैसला किया था। वहीं दोनों नयी टीमों को भी नीलामी में उतरने से पहले 3-3 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने का मौका दिया जाएगा।
जिसकी आखिरी तारीख 25 दिसम्बर है। आईपीएल की सभी टीमें चाहती हैं कि, उनके टीम में एक ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज हो, जो शानदार विकेटकीपिंग के अलावा बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दे सके।
इस चीज को ध्यान में रखकर चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी, दिल्ली ने ऋषभ पन्त और राजस्थान ने जोस बटलर के रूप में तीन धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को रिलीज नहीं किया है।
वही बाकी टीम नीलामी में इस जगह को भरने की कोशिश करेंगी। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको ऐसे 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें आईपीएल 2022 की नीलामी में सभी टीमें अपनी टीम में शामिल करने के लिए बड़ी रकम खर्चने में भी नहीं सोचेंगी।
5. के.एस. भरत
कर्नाटक के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले के. एस. भरत के लिए साल 2021 काफी शानदार गया। यूएई में हुए आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए उन्हें अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला।
दिल्ली के खिलाफ एक मुकाबलें में भरत ने आवेश खान की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर आरसीबी को मैच जितवा दिया था। उन्होंने 2021 में 8 मैच खेले और 122.43 के स्ट्राइक रेट की मदद से 191 रन अपने नाम किये।
इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में चोटिल ऋद्धिमान साहा की जगह विकेटकीपिंग करने आये भरत ने विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया। ऐसे में आईपीएल 2022 की नीलामी में उन्हें टीमें अपने साथ जोड़ने के लिए बड़ी रकम खर्च कर सकती है।
4. क्विंटन डी कॉक
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की गिनती टी20 क्रिकेट में एक खतरनाक बल्लेबाज के रूप में की जाती है। डी कॉक ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने के अलावा एक शानदार विकेटकीपर भी है।
उन्हें आईपीएल में खेलने का अपार अनुभव प्राप्त है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का बेहतरीन प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने के बाद आया।
आईपीएल 2020 में उन्होंने चार अर्धशतक जड़ते हुए कुल 503 रन अपने नाम किये और मुंबई को पांचवी बार चैंपियन बनाने में एक अहम भूमिका अदा की। आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले मुंबई ने अपने इस चैंपियन विकेटकीपर बल्लेबाज को रिलीज कर दिया है।
मेगा नीलामी में मुंबई उन्हें अपनी टीम में वापस शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी।वहीं दूसरी टीमें भी डी कॉक को अपने साथ जोड़ने की फिराक में है। ऐसे में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी भारी भरकम रकम खर्च कर सकती है।
3. निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक है। हालाँकि उनका पिछला आईपीएल सीजन काफी खराब गया था।
बाएं हाथ का यह बल्लेबाज आईपीएल 2021 में 12 मैचो में सिर्फ 85 रन ही बना सका। इस दौरान उनका औसत केवल 7.72 का रहा। पाकिस्तान के खिलाफ हाल में हुए टी20 सीरीज में पूरन ने वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी करते हुए शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था।
उनकी टीम को भले ही सीरीज में 3-0 से हार झेलनी पड़ी हो लेकिन पूरन ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। ऐसे में जनवरी में होने वाली मेगा नीलामी में टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए बड़ी रकम खर्च करने से भी पीछे नहीं हटने वाली है।
2. जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के इस धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को साल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.9 करोड़ की राशि में अपनी टीम में शामिल करा था। उन्होंने उस साल वार्नर के साथ मिलकर टीम को कई बार बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी।
उन्होंने उस सीजन में 10 मैच खेले और 157.24 की औसत के साथ कुल 445 रन अपने नाम किये। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे। बेयरस्टो निजी कारणों के कारण यूएई में हुए आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में नहीं खेले थे।
वहीं आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले टीम ने भी उन्हें रिलीज कर दिया है। बेयरस्टो के टी20 क्रिकेट के बेहतरीन रिकॉर्ड को देखते हुए आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के दौरान कई टीमें उन पर भारी भरकम रकम खर्च करके उन्हें अपने साथ जोड़ने की पूरी कोशिश करेंगी।
दायें हाथ के इस ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने आईपीएल करियर में 28 मैच खेले है और 142.19 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1038 रन बनाये है। इस दौरान बेयरस्टो के बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक निकले थे।
1. ईशान किशन
मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन जैसे शानदार खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था। अब मुंबई आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में इस खिलाड़ी को अपनी टीम में किसी भी कीमत पर दोबारा शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी।
हालाँकि मुंबई के लिए यह राह काफी मुश्किल होने वाली है क्योंकि मेगा नीलामी में ईशान किशन पर कई टीमे दांव लगा सकती है। ईशान बल्लेबाजी में लम्बे-लम्बे छक्के लगाने के अलावा विकेटकीपिंग भी शानदार करते है।
छोटे कद के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मुंबई के लिए पिछले कुछ सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। साल 2020 के सीजन में ईशान सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर थे।
उन्हें भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का भी मौका मिल गया था। ईशान ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 61 मैच खेले है और 136.33 के स्ट्राइक रेट की मदद से कुल 1452 रन अपने नाम किये है।