आज से कुछ दशक पहले उतना क्रिकेट नहीं खेला जाता था जितना आज खेला जाता है। क्रिकेट के शुरुआती दौर में सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेला जाया करता था।
लेकिन पिछले कुछ वर्षों में, खासतौर से वनडे और फिर टी20 क्रिकेट आने के बाद क्रिकेट की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है। कुछ खिलाड़ियों ने सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
हालांकि, पहले के दौर में बल्लेबाज सिर्फ चौकों की तलाश में लगे रहते थे और छक्के बेहद कम ही देखने को मिल पाते थे। लेकिन, वर्तमान समय में छोटी बाउंड्री और भारी बल्ले के कारण प्रति मैच छक्कों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको ऐसे ही पांच बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़े है।
5.) शेन वॉटसन
ऐसा बहुत कम मैंचों में देखने को मिला है कि, जब कोई बल्लेबाज किसी मुकाबले को एकतरफा अंदाज में जिता दे। हालाँकि, शेन वॉटसन ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने यह कारनामा कई बार करके दिखाया है।
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया को 230 रन का लक्ष्य मिला था। इस मैच में वॉटसन ने शुरू से ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया।
उन्होंने हर बांग्लादेशी गेंदबाज की पिटाई की। वॉटसन ने इस मैच में 15 छक्के के साथ 185* रन बना डाले थे। उन्होंने ये पारी मात्र 96 गेंद में खेली थी और उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 15 चौके भी जड़े थे।
4.) क्रिस गेल
2015 के वर्ल्ड कप के 15वें मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
हालांकि, ड्वेन स्मिथ जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन, इसके बाद गेल और सैमुअल्स ने 372 रनों की विशाल साझेदारी निभाई। गेल पहली गेंद से ही गेंदबाजों पर हावी होकर खेल रहे थे।
उन्होंने इस मैच में 147 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और 16 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 215 रन की पारी खेली। गेल ने वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे अधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
3.) एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण की जमकर धुनाई करते हुए सिर्फ 31 गेंद में अब तक का सबसे तेज वनडे शतक जड़ दिया।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सलामी बल्लेबाजों ने 247 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद 39वें ओवर में एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन किसी ने भी यह उम्मीद नहीं की होगी कि वह अंतिम 11 ओवर शेष रहते शतक बना देंगे।
मिस्टर 360 ने उस मैच में अपने नाम के अनुसार चारों तरफ छक्कों की बारिश करना शुरू कर दिया था। ड्वेन स्मिथ के आखिरी ओवर में उन्होंने 30 रन बनाये थे।
इसके अलावा उन्होंने सबसे तेज शतक और एक पारी में 16 छक्के जड़ते हुए सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया। उन्होंने इस मैच में 44 गेंद में 149 रन की पारी खेली थी।
2.) रोहित शर्मा
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा 3 दोहरे शतक लगाकर टॉप पर चल रहे है उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है। रोहित ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 158 गेंद में 209 रन की पारी खेली थी।
अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 16 छक्के लगाए थे। रोहित ने अपनी सी शानदार पारी में मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलते हुए ऑस्ट्रलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर धुनाई की।
उनकी इस पारी की मदद से भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 386 रन बनाये थे और 57 रन से मैच अपने नाम कर लिया था।
1.) इयोन मोर्गन
2019 के वर्ल्ड कप के इस मैच में इंग्लैंड के बेयरस्टो और जेम्स विंस ने अफगानिस्तान के खिलाफ टीम को शानदार शुरुआत दी थी लेकिन, इयोन मॉर्गन इसे एक नए स्तर पर लेकर चले गए।
मॉर्गन ने 32वें ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर गुलबदीन नायब के खिलाफ छक्का जड़ने की शुरुआत की। इसके अलावा वो राशिद खान के खिलाफ भी बेहद निडर होकर खेलते हुए नजर आये। उस मैच में मोर्गन ने राशिद के खिलाफ सात छक्के जड़े थे।
मॉर्गन ने गुलबदीन नायब की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर एक लंबा छक्का मारा और इसी के साथ वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपनी इस पारी में उन्होंने 17 छक्के लगाए थे। इस मैच में उन्होंने 71 गेंद में 148 रन बनाये थे। अपनी इस पारी में उन्होंने केवल चार चौके लगाए थे।