चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बार फिर से अहम चुनौती अपने स्क्वॉड में कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल करने को लेकर है।
टीम ने आईपीएल 2021 में अपनी ख्याति के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए चौथी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया। अगले आईपीएल से पहले मेगा नीलामी होने वाली है और चेन्नई सुपर किंग्स रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोइन अली तथा रितुराज गायकवाड़ जैसे अहम खिलाड़यों को रिटेन कर चुकी हैं।
हालांकि कुछ खिलाड़ियों को टीम जरूर मेगा नीलामी में फिर से अपने साथ जोड़ने के लिए टारगेट कर सकती है। सीएसके हमेशा से ही अनुभवी खिलाड़ियों पर विश्वास जताने के लिए जानी जाती है.
इस बार उनके लिए भुवनेश्वर कुमार एक अच्छा विकल्प हो सकते है। इसके पीछे प्रमुख वजह टीम की कमजोर तेज गेंदबाजी का होना है।
भुवनेश्वर कुमार की बात की जाए की तो वह एक बेहतरीन तेज गेंदबाज है इस बात में कोई शक नहीं है। वो कितनी प्रतिभाशाली गेंदबाज है वो आप आईपीएल में उनके आंकड़ों को देखकर पता लगा सकते है।
उन्होंने कई बार बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलवाई है। चोट की समस्या के चलते उनका प्रदर्शन थोड़ा अच्छा नहीं गया और इसी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिटेन नहीं करने का फैसला ले लिया।
भुवनेश्वर का हालिया प्रदर्शन भले ही ज्यादा अच्छा ना रहा हो लेकिन यह गेंदबाज अभी भी टी20 का बेहतरीन गेंदबाज है। ऐसे में सीएसके की टीम जरूर उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए टारगेट कर सकती है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 3 प्रमुख कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम को भुवी को अपनी टीम में शामिल करना चाहिए।
3. भुवनेश्वर कुमार है एक अच्छे स्विंग गेंदबाज
अपने डेब्यू मैच में स्विंग गेंदबाजी का शानदार नजारा पेश करने वाले भुवनेश्वर कुमार काफी समय तक सीमित ओवरों के क्रिकेट में आईपीएल के साथ-साथ भारतीय टीम के अहम गेंदबाज बने रहे है।
भुवी धोनी की कप्तानी में ही अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत कर चुके हैं। आईपीएल में हम देख चुके है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने हमेशा ही अपने गेंदबाजी आक्रमण में कम से कम एक स्विंग गेंदबाज को नियमित रूप से प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
ऐसे में आगामी नीलामी में भुवनेश्वर कुमार उनकी इस जरूरत को पूरा करने के लिए बिल्कुल सही गेंदबाज है। टीम ने दीपक चाहर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
अगर टीम उन्हें वापस खरीदने के बारे में विचार नहीं करती तो भुवनेश्वर टीम के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते भुवी आईपीएल में पावरप्ले में 50 से अधिक बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं और इससे नई गेंद से उनकी काबिलियत का पता आप लगा सकते है।
2. भुवनेश्वर कुमार है एक सम्पूर्ण तेज गेंदबाज
अपने करियर की शुरुआत में भुवनेश्वर कुमार की पहचान केवल नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज की होती थी। धोनी भी अक्सर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनसे लगातार ओवर करवाकर उनके स्पेल को खत्म करवा दिया करते थे।
हालांकि इस गेंदबाज ने समय के साथ-साथ खुद की गेंदबाजी में बदलाव करते हुए अपने आप को एक सम्पूर्ण गेंदबाज बना चुके हैं।
भुवी अब पावरप्ले के साथ डेथ ओवर्स में भी शानदार गेंदबाजी करने के लिए जानें जाते है। उनके पास कई तरह की विविधताएं हैं, जो उनकी सफलता का कारण है।
1. भुवनेश्वर है एक अनुभवी गेंदबाज
चेन्नई की टीम हमेशा से ही अनुभवी खिलाड़ियों पर दांव खेलती हुई आयी है और उनके लिए भुवनेश्वर कुमार भी एक अच्छा विकल्प बन सकते है। भुवनेश्वर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तथा आईपीएल का काफी अनुभव प्राप्त है।
भुवी धोनी के साथ भी काफी क्रिकेट खेले है और अपने अनुभव की मदद से चेन्नई को काफी फायदा पहुँचाने वाले है। चेन्नई की गेंदबाजी में एक अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाजी की कमी आशीष नेहरा के बाद से हमेशा ही दिखाई दी है।
हालांकि आगामी नीलामी में भुवनेश्वर कुमार को खरीदकर चेन्नई की टीम इस कमी को पूरा करना चाहेगी। भुवी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 132 मैच खेले है और 7.30 के इकॉनमी रेट से 142 विकेट लिए है।