पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने 29 में से 20 मैच जीते हैं। टीम के इस प्रदर्शन के पीछे उसके सलामी बल्लेबाजों की अहम भूमिका है।
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जोड़ी ने 2021 में कमाल की पारियां खेली हैं. उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. रिजवान ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में शानदार गति से रन बनाए हैं।
रिजवान इस साल टी20 क्रिकेट में 2000 और टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर राशिद तलीफ ने इन दोनों खिलाड़ियों की काफी तारीफ की है. पीटीवी स्पोर्ट्स पर उन्होंने बाबर और रिजवान के खेल की तारीफ की.
“एक साल पहले हम कहते थे कि पाकिस्तान के पास विराट कोहली, रोहित शर्मा या केएल राहुल जैसे खिलाड़ी नहीं हैं। खासकर टी20 क्रिकेट में।
“लेकिन मुझे लगता है कि कुछ समय बाद भारतीय कहेंगे कि हमारे पास रिजवान और बाबर जैसे खिलाड़ी नहीं हैं।” बाबर आजम भी इस साल अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है.
उन्होंने इस प्रारूप में कुल 1779 रन बनाए। टी20 वर्ल्ड कप के छह मैचों में उन्होंने 60.60 की औसत से 303 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 126.25 का था। आजम इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में शीर्ष बल्लेबाज बने रहे।
लतीफ और इंजमाम-उल-हक आजम और रिजवान जैसे पूर्व कप्तानों ने भी कई बार धीमी स्ट्राइक रेट की आलोचना की थी। लेकिन इस साल दोनों ने काफी तेज स्कोर किया.
लतीफ ने कहा, ‘पहले हम उनके स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चिंतित थे लेकिन अब वे इसकी भरपाई कर रहे हैं। वह अपनी पारी को शानदार तरीके से आगे बढ़ाते हैं।
व्यक्तिगत रिकॉर्ड के अलावा, इन खिलाड़ियों ने एक जोड़ी के रूप में भी शानदार काम किया। इस जोड़ी के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का ओपनिंग रिकॉर्ड दर्ज है।
आजम-रिजवान ने कुल छह शतकीय साझेदारियां की हैं, जबकि रोहित शर्मा और शिखर धवन ने कुल पांच बार शतकीय साझेदारी की है।