• About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy
Wednesday, July 2, 2025
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result

5 वर्ल्ड रिकॉर्ड जो इस साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान ने 2021 में तोड़े

Nitesh Pratap by Nitesh Pratap
December 18, 2021
in News
0
5 वर्ल्ड रिकॉर्ड जो इस साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान ने 2021 में तोड़े

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के लिए साल 2021 बहुत शानदार गया है, खासकर टी20 प्रारूप में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है।

उन्होंने कई मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलवाई है। यहां तक ​​कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में तीसरे स्थान पर थे।

उन्होंने टूर्नामेंट में 6 मैच खेले और 127.72 के स्ट्राइक रेट के साथ 281 रन अपने नाम किये। इस साल टी20 में रिजवान और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला जमकर बोला है।

दोनों बल्लेबाज टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप-2 में थे। जहां रिजवान ने 29 मैचों में 134.89 के स्ट्राइक रेट से 1326 रन अपने नाम किये। वहीं आजम ने 127.58 के स्ट्राइक रेट से 29 मैच में 939 रन अपने खाते में जोड़े।

पाकिस्तान ने हाल ही में वेस्टइंडीज को टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 3-0 से मात दी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ रिजवान ने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 45 गेंद में शानदार 87 रन की पारी खेली थी।

अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 208 रन के विशाल लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड और पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से भी नवाजा गया। इस साल रिजवान ने टी20 प्रारूप में कई रिकॉर्ड तोड़े। तो उनमें से 5 रिकार्ड्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे है।

1. टी20 में एक साल में 2000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान रिजवान ने टी20 क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे कर दिया। गेल ने 2015 में टी20 में 1665 रन बनाए थे।

गुरुवार को साल के आखिरी टी20 में, रिजवान ने 87 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत वो टी20 क्रिकेट में एक साल में 2000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

रिजवान ने इस साल टी20 में 2,036 रन बनाये। इस दौरान उनका औसत 56.55 का और स्ट्राइक रेट 132.03 का रहा। साथ ही साथ उन्होंने 18 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया।

2. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

रिजवान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक साल में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में पाकिस्तान के लिए 29 मैच खेले और 73.66 के औसत और 134.89 के स्ट्राइक रेट से 1326 रन अपने खाते में जोड़े।

इस दौरान उनके बल्ले से 12 अर्धशतक और एक शतक देखने को मिला। इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के नाम था, जो उन्होंने 2019 में बनाया था।

स्टर्लिंग ने उस साल 140.60 के स्ट्राइक रेट से 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 748 रन अपने नाम किये। इस दौरान उन्होंने आठ अर्धशतकीय पारियां भी खेली।

रिजवान के अलावा, पाकिस्तान के कप्तान आजम ने भी 2021 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में स्टर्लिंग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने 29 मैच में 127.58 के स्ट्राइक रेट के साथ 939 रन बनाये। इसी के साथ एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वो दूसरे स्थान पर काबिज हो गए।

3. टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक साल में लगाए सबसे ज्यादा छक्के

वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को कराची में अपनी 87 रन की पारी के दौरान रिजवान ने तीन गगनचुंबी छक्के जड़े। इसी के साथ उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना दिया।

रिजवान ने इस साल के अंत तक 42 छक्के लगाए। पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने इस मामलें में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड तोडा। जिन्होंने इसी साल 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय में145.49 के स्ट्राइक रेट से 678 रन बनाये और 41 बार गेंद को हवाई यात्रा का सफर करवाया।

4. टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक साल में 100 चौके लगाने वाला बने पहले बल्लेबाज

2021 से पहले, किसी भी खिलाड़ी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक साल में 100 चौके लगाने का कारनामा नहीं किया था। रिजवान ने ये कारनामा इस साल करके दिखा दिया। उन्होंने 29 मैचों में 119 चौके जड़े।

रिजवान के बाद पाकिस्तान के कप्तान आजम यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बनने से एक कदम पीछे रह गए। आजम ने 29 मैचों में 99 बार गेंद को बॉउंड्री लाइन के पार पहुंचाया। इस साल आजम के बल्ले से 17 छक्के भी देखने को मिले है।

5. टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 100 रन की साझेदारी

गुरुवार को कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के बीच पहले विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी हुई। ये इन दोनों के बीच छठी शतकीय साझेदारी थी।

इसी के साथ रिजवान और आजम टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गयी। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम था, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में पांच शतकीय साझेदारियां की है।

Previous Post

आईपीएल 2022 नीलामी: 3 खिलाड़ी जो 5 साल से ज्यादा के गैप के बाद केकेआर में कर सकते है वापसी

Next Post

आकाश चोपड़ा ने चुने वर्ष के शीर्ष 5 टेस्ट गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को बेवजह किया बाहर

Nitesh Pratap

Nitesh Pratap

Next Post
आकाश चोपड़ा ने चुने वर्ष के शीर्ष 5 टेस्ट गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को बेवजह किया बाहर

आकाश चोपड़ा ने चुने वर्ष के शीर्ष 5 टेस्ट गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को बेवजह किया बाहर

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pages

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Categories

  • Home
  • News
  • Stats
  • Feature
  • Featured
  • Video
  • Trending

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV

No Result
View All Result
  • About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV