आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत होने वाली है। लंबे ब्रेक के बाद अब दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग का आयोजन होगा। आईपीएल के बचे हुए मैच यूएई में देखने को मिलेंगे।
इस दौरान सबसे पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है। इसी वजह से उन्हें आमने-सामने देखना खास रहेगा।
टीम न्यूज
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)
चेन्नई सुपरकिंग्स एक तगड़ी शुरुआत करना चाहेगा। इस मैच में सभी की निगाहें एमएस धोनी और सुरेश रैना जैसे बड़े खिलाड़ियों पर रहेगी जो लंबे समय बाद मैदान में नजर आएंगे।
इस दौरान अन्य खिलाड़ियों पर बेहतर तालमेल बनाकर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा। चेन्नई सुपरकिंग्स एक अधिक स्पिनर के साथ उतर सकता है।
तेज गेंदबाजी का भार दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और जोश हेजलवुड पर रहेगा। हेजलवुड के नहीं खेलने पर इमरान ताहिर को मौका मिल सकता है। इस टीम की सबसे बड़ी ताकत सलामी बल्लेबाजी है, अगर उन्होंने रन्स जोड़ दिए तो फिर उनकी जीत पक्की रहेगी।
मुंबई इंडियंस (MI)
मुंबई इंडियंस के कॉम्बिनेशन्स में उतना परिवर्तन नहीं होगा। मुंबई के कई शानदार बल्लेबाज मौजूद हैं और इस पिच पर वो बड़ा स्कोर बनाने और उसका पीछा करने में सफल रह सकते हैं।
दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के पास बढ़िया गेंदबाजी अटैक है। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट पर मुख्य रूप से सभी की निगाहें रहेगी। साथ ही राहुल चाहर बीच के ओवरों में विकेट्स लेने की कोशिश करेंगे।
CSK vs MI मैच डिटेल
स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई
दिनांक और समय: 19 सितंबर 2021, शाम 7:30
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी + हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट
यह पिच मुख्य रूप से बल्लेबाजों को मदद करेगी। यहां बल्लेबाजी करना आसान रहेगा लेकिन समय-समय पर तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। साथ ही स्पिनर्स बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।
CSK vs MI लिए संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)
फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (c & wk), मोइन अली, रविंद्र जडेजा, जोश हेजलवुड/इमरान ताहिर, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो
मुंबई इंडियंस (MI)
क्विंटन डी कॉक (wk), रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल चहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कुल्टर नाइल
Good pleying 11