पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने 2021 के अपने टॉप पांच टेस्ट गेंदबाजों का चयन कर लिया है। हैरान कर देने वाली बात ये रही है कि इस लिस्ट में क्रिकेट एक्सपर्ट ने भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया।
यही नहीं इस साल अपनी स्पिन गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करने वाले और कई रिकार्ड्स बनाने वाले अक्षर पटेल को अपनी लिस्ट में शामिल नहीं किया है।
भारत की तरफ से इस साल स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 52 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने पांच टेस्ट मैचों में 11.86 की बेहतरीन औसत से 36 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
आकाश चोपड़ा ने अश्विन को 2021 के पांच सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों में से सबसे पहले चुना। उन्होंने दिग्गज ऑफ स्पिनर के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि अश्विन ने इस साल आठ मैचों में 52 विकेट अपने नाम किये है।
उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में एक भी टेस्ट खेलने को मौका नहीं मिल सका था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। भारतीय जमीन पर तो उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है।
इंग्लैंड के अनुभवी स्विंग गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी आकाश चोपड़ा की इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। पूर्व क्रिकेटर ने बताया कि इस लिस्ट में जिमी एंडरसन का नाम डालना चाहूंगा।
उन्होंने इस साल 10 मैचों में 32 विकेट हासिल किये है। इस साल उन्होंने श्रीलंका, भारत और घर में भी गेंदबाजी की है। जिमी चेन्नई में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में असाधारण रहे थे, उन्होंने श्रीलंका में भी पांच विकेट हासिल किये।
आकाश चोपड़ा ने एंडरसन के अलावा इंग्लैंड के उभरते हुए युवा तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन को भी अपनी लिस्ट में शामिल जगह दी है।
दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज अब तक 5 मैचों में 28 विकेट हासिल कर चुका हैं। रॉबिन्सन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने पहले टेस्ट में सात बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद सिराज को 2021 के पांच सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों की सूची में दूसरे भारतीय के रूप में शामिल किया है। हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने इस साल नौ मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए है।
पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि सिराज लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं और मुझे उनका रवैया पसंद आता है। आकाश चोपड़ा ने शाहीन शाह अफरीदी को 2021 के स्टैंडआउट टेस्ट गेंदबाज के रूप में अपनी लिस्ट में चुना है।
शाहीन ने 2021 में शानदार प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी और खींचा है। पाकिस्तान के इस युवा गेंदबाज ने नौ मैचों में 47 विकेट चटकाए है।