क्रिकेट जगत की सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन से पहले रिटेंशन प्रक्रिया खत्म हो चुकी हैं। रिटेंशन प्रोसेस को पूरे हुए करीब 2 सप्ताह से ऊपर का समय हो गया है।
ऐसे में अब उन खिलाड़ियों की चर्चा हो रही है, जो मेगा नीलामी में शामिल होने वाले है। आईपीएल के अगले सीजन के लिए होने वाली मेगा नीलामी की तारीख जल्द ही सबके सामने आ जाएगी।
कहा ये जा रहा है कि अगले साल जनवरी में मेगा नीलामी होनी है। मेगा नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी इन दिनों अपनी तैयारियों में लग चुकी हैं।
इस नीलामी में कई नए नाम भी शामिल होने जा रहे है और वो खिलाड़ी भी नजर आएंगे जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन नहीं किया गया है।
नीलामी में वो खिलाड़ी भी शामिल है, जिनके लिए कहा जा रहा था कि उनकी फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन कर लेगी, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया।
लेकिन इसके बाद भी उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी पूरी कोशिश कर सकती है कि वो अपने इस खिलाड़ी को किसी तरह से वापस नीलामी में खरीदकर टीम में वापस लेकर आये।
इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी फिर से खरीदकर टीम में वापस ला सकती है।
3. ईशान किशन (मुंबई इंडियंस)
मुंबई इंडियंस की टीम में एक से बढ़कर एक शानदार खिलाड़ी शामिल थे, जिनको देखकर लग रहा था कि इन्हें रिटेन कर लिया जाएगा। इनमें से एक नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का है।
हालांकि इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस अपने 4 फाइनल नाम में तो शामिल नहीं कर पायी। लेकिन अब मुंबई इंडियंस की नजरें मेगा नीलामी में किसी भी तरह से किशन को वापस खरीदने पर टिकी होंगी।
इसका मुख्य कारण 2020 के सीजन में ईशान किशन का बेहतरीन प्रदर्शन करना था। किशन ने उस सीजन में 145.76 क्र स्ट्राइक रेट के साथ 14 मैच में 516 रन अपने नाम किये थे।
इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारियां भी खेली थी। वहीं 2021 में वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे लेकिन आखिरी दो मैचों में उन्होंने तूफानी पारी खेलकर दिखा दिया था कि विपक्षी टीमें उन्हें हल्के में लेने की भूल ना करें।
2021 में उन्होंने 10 मैच में 133.88 के स्ट्राइक रेट के साथ 241 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले थे।
2. आवेश खान (दिल्ली कैपिटल्स)
आवेश खान ने आईपीएल में इस साल अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। आवेश ने इस साल के आईपीएल में कमाल की गेंदबाजी की थी और दूसरे सबसे बड़े विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।
उन्होंने 16 मैचों में 24 बल्लेबाजों को आउट किया और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.37 का रहा। आवेश खान का प्रदर्शन दिन प्रतिदिन बेहतर होता जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए इस युवा गेंदबाज को रिलीज कर दिया था।
हालांकि इस बात की पूरी उम्मीद की जा रही है कि टीम इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को नीलामी में वापस खरीदने की पूरी कोशिश करने वाली है।
1. फाफ डु प्लेसिस (चेन्नई सुपर किंग्स)
आईपीएल 2021 में चेन्नई को चौथी बार खिताब जितवाने में फाफ डु प्लेसिस ने अहम भूमिका निभाई थी। वो इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज थे।
उनके बल्ले से इस सीजन में 138.20 के स्ट्राइक रेट से 16 मैचों में 633 रन निकले है। अनुभवी डु प्लेसिस को चेन्नई की टीम ने रिलीज कर दिया है। प्लेसिस का अनुभव और उनका फॉर्म को चेन्नई सुपर किंग्स कभी नहीं छोड़ने की सोचेगी।
सीएसके अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरपूर भरोसा दिखाने के लिए जानी जाती है और डु प्लेसिस तो पिछले कई सालों से इस टीम के अहम खिलाड़ी रहे है। उनकी फिटनेस अभी भी शानदार है।
इस बाद का अंदाजा मैदान पर उनकी फील्डिंग और बैटिंग को देखकर लगाया जा सकता है। ऐसे में चेन्नई की टीम जरूर अपने इस अनुभवी खिलाड़ी को फिर से खरीदने की पूरी कोशिश करेगी।