क्रिकेट की दुनिया में भारत एक पावर हाउस की तरह इस समय देखा जा सकता है। जहां पर अनगिनत प्रतिभाशाली खिलाड़ी देखने को मिल जायेंगे।
लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसे होते है, जिनको भारतीय टीम से खेलने का मौका मिलता है। ऐसे में कुछ खिलाड़ी देश छोड़कर विदेश जाकर बस जाते हैं और वहां पर मौके की तलाश में रहते हैं।
इनमें कुछ को सफलता हासिल होती है तो कुछ के हाथ में निराशा लगती है। लेकिन काफी कम उम्र में ही विदेश जाकर बसने का लाभ भी कई खिलाड़ियों को मिलते हुए देखा गया है।
जो बचपन से विदेश में रहा हो उन्हें उस देश की राष्ट्रीय टीम से भी खेलने का मौका मिल जाता है और वह काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए सुर्खियां भी बटोरने का काम करते हैं।
हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है।
5- एजाज पटेल (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड टीम के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने पिछले कुछ दिनों में अपने कारनामे से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं।
33 वर्षीय एजाज पटेल का जन्म मुंबई में ही हुआ था, जिसके बाद 8 साल की उम्र में उनके माता-पिता न्यूजीलैंड जाकर बस गए थे। एजाज को वानखेड़े में गेंदबाजी करने का काफी अनुभव हासिल है।
क्योंकि वह इससे पहले यहां मुंबई इंडियंस के साथ नेट बॉलर के तौर पर रहते थे। एजाज ने अकेले मुंबई टेस्ट मैच में भारतीय पारी के सभी विकेट हासिल करते हुए वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए।
4- मोंटी पनेसर (इंग्लैंड)
इंग्लैंड टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर के लिए साल 2012 में इंग्लैंड का भारत दौरा काफी यादगार रहा था। इंग्लैंड के ल्यूटन में जन्म लेने वाले मोंटी पनेसर के माता-पिता पंजाब के रहने वाले हैं।
हालांकि मोंटी ने क्रिकेट के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाई जिसमें इंग्लैंड के साल 2012 के भारत दौरे पर उन्होंने अपने टीम को 2-1 से सीरीज जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
मोंटी ने इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट मैच खेले है और 34.71 के औसत के साथ 167 विकेट लिए है।
3- नासिर हुसैन (इंग्लैंड)
नासिर हुसैन का नाम वर्ल्ड क्रिकेट में सभी क्रिकेट फैंस काफी अच्छी तरह से पहचानते हैं। जिसमें वह एक क्रिकेट विशेषज्ञ होने के साथ इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान और शानदार क्रिकेट खिलाड़ी भी थे।
नासिर हुसैन का जन्म मद्रास (अब चेन्नई) में हुआ था जिसके बाद वह अपने परिवार के साथ इंग्लैंड जाकर बस गए थे।
हुसैन का बल्ले से भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। वहीं साल 1999 से लेकर 2003 तक नासिर हुसैन ने इंग्लैंड टीम की कप्तानी का भी जिम्मा संभाला था।
2- ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड)
मौजूदा न्यूजीलैंड की लिमिटेड ओवर्स टीम में लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने अपनी बिल्कुल एक अलग पहचान बनाई हुई है।
पंजाब के लुधियाना में ईश सोढ़ी का जन्म हुआ था, जिसके बाद वह सिर्फ 4 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ जाकर न्यूजीलैंड में बस गए थे।ईश ने वहां जाकर क्रिकेट खेलना शुरू करने के साथ लेग स्पिन गेंदबाजी भी करना सीखा।
ईश सोढ़ी ने साल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच के दौरान काफी शानदार गेंदबाजी की थी। इसके पहले भी ईश सोढ़ी लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में भारत के खिलाफ काफी बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं।
1- हाशिम अमला अमला (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज हाशिम अमला की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में की जाती है।
हाशिम के पिता भारत से ही ताल्लुक रखते हैं, जिसमें बाद में वह जाकर दक्षिण अफ्रीका के डरबन में जाकर बस गए थे। अमला ने भारत के खिलाफ 21 साल की उम्र में अपना डेब्यू ईडन गार्डन्स के मैदान में किया था।
वहीं उन्होंने कई यादगार पारियां भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में खेली है। अमला ने भारत के खिलाफ 26 वनडे मैच में 37.52 के औसत के साथ 938 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक निकले है। वहीं भारत के खिलाफ खेले 21 टेस्ट मैच में 43.66 के औसत के साथ 1528 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए है। टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 253 रन है।