रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन कर लिया है।
पिछले दो सीजन से आरसीबी के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे देवदत्त पडिक्कल को टीम ने रिलीज कर दिया है।
अब इस युवा खिलाड़ी को आगामी नीलामी में हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करने की जरूर सोचेंगी। पडिक्कल ने अभी तक आईपीएल में 29 मैच खेले है और 125.03 के स्ट्राइक रेट की मदद से 884 रन अपने नाम किये है।
इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 6 अर्धशतक देखने को मिले है। देवदत्त पडिक्कल के लिए कई टीमें ऊंची बोली लगाएंगी क्योंकि कई टीमों को एक ठोस सलामी बल्लेबाज की जरूरत है।
कर्नाटक के इस क्रिकेटर को भविष्य में कप्तान की भूमिका निभाने के लिए भी तैयार किया जा सकता है। तो पडिक्कल को लेकर आज हम उन 3 आईपीएल फ्रेंचाइजियों के बारे में बताएंगे जो उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहती है।
1.) चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल की सबसे ज्यादा सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) देवदत्त पडिक्कल को अपनी टीम में शामिल जरूर करना चाहेगी।
उनके आने से रुतुराज गायकवाड़ के साथ उन्हें एक बेहतरीन युवा सलामी बल्लेबाज मिल जाएगा। गायकवाड़ टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है और उन्हें पडिक्कल की उपस्थिति से उन्हें भी काफी फायदा मिल जाएगा।
ये दो युवा खिलाड़ी आने वाले सालों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहतरीन खिलाड़ी बन सकते है। इसमें कोई सीक्रेट नहीं है कि कई युवा खिलाड़ी एमएस धोनी की कप्तानी में खेलना चाहते हैं।
पडिक्कल का करियर तब बेहतर हो सकता है जब वह आगामी आईपीएल सीजन में उनके अंडर में खेलते हुए नजर आये।
एमएस धोनी हमेशा से शीर्ष क्रम में बाएं और दाएं बल्लेबाज के कॉम्बिनेशन को पसंद करते है और रुतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल की जोड़ी चेन्नई के लिए बेहतरीन काम करके दिखा सकती है।
2.) सनराइजर्स हैदराबाद
एक अन्य फ्रेंचाइजी जो देवदत्त पडिक्कल के लिए ऊँची बोली लगा सकती है वह सनराइजर्स हैदराबाद होगी। फ्रेंचाइजी ने डेविड वार्नर को रिटेन नहीं किया है।
इस समय टीम को एक ऐसे सलामी बल्लेबाज की जरुरत है जो टीम को अच्छी शुरुआत दे सके। ऐसे में देवदत्त पडिक्कल से बेहतर कोई और विकल्प नहीं हो सकता है।
हैदराबाद टीम की बल्लेबाजी एक समस्या रही है और पडिक्कल उनकी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हालांकि इस समय भविष्य में केन विलियमसन टीम के कप्तान है।
लेकिन पडिक्कल को भविष्य के कप्तान के रूप में भी तैयार किया जा सकता है। इसलिए, 21 वर्षीय यह खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छा सौदा साबित हो सकता है।
बाएं हाथ का यह खिलाड़ी भारत के लिए भी अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर चुका हैं। चूंकि हैदराबाद की टीम में केन विलियमसन के अलावा और कोई प्रॉपर बल्लेबाज है, इसलिए वे देवदत्त पडिक्कल के पीछे जा सकते है।
3.) पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को रिटेन किया है और इस बात की पूरी संभावना है कि उन्हें टीम का कप्तान भी बना दिया जाएगा। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज पारी की शुरुआत करेगा।
ऐसे में उन्हें दूसरे छोर पर एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज की जरूरत होगी। मयंक और पंजाब दोनों के लिए वास्तव में जो खिलाड़ी इस कमी को पूरा कर सकता है वह कर्नाटक के खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल है।
दोनों बल्लेबाजों के बीच अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। पडिक्कल अगर टीम में आते है तो टीम को काफी निरंतरता प्रदान करेंगे।
पंजाब की टीम का अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने का सबसे मुख्य कारण ये है कि वो हर बार हर मैच में कुछ ना कुछ बदलाव जरूर करते है। लेकिन पडिक्कल के रूप में उन्हें एक ऐसा खिलाड़ी मिल सकता है जिस पर लंबे समय तक भरोसा किया जा सकता है।