भारतीय क्रिकेट टीम 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे को हटाकर रोहित को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी थी।
लेकिन अब इस सलामी बल्लेबाज को चोट के कारण सीरीज से बाहर होना पड़ रहा है। अब इस चीज को लेकर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर हिंदी कमेंटेटर ने रोहित की चोट पर चिंता जाहिर की है।
आकाश का कहना है कि क्या दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द कर देना सही रहेगा? दरअसल भारतीय टीम पहले ही कुछ अहम खिलाड़ियों की चोट से परेशान चल रही है।
ऐसे में रोहित का टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाना विराट एंड कंपनी को बड़ा झटका लग गया है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि, ‘रविंद्र जडेजा चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं, अक्षर पटेल भी सीरीज का हिस्सा नहीं है, राहुल चाहर भी नहीं हैं।
आपके टीम में इस समय शुभमन गिल भी नहीं हैं और अब कि रोहित शर्मा भी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे मतलब यह क्या चल रहा है? क्या ऐसे में हमें दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द कर देना चाहिए?
रोहित शर्मा का टीम में ना होने से काफी फर्क पड़ने वाला है। वो सीरीज में नहीं खेल रहे है, इसका मतलब भारत की जीत की संभावनाएं भी कम हो जाएंगी।
आपने इंग्लैंड में क्यों अच्छा प्रदर्शन किया? रोहित केएल राहुल के साथ वहां मौजूद थे।’
उन्होंने अपनी बात को पूरी करते हुए कहा, ‘रोहित को अब टेस्ट क्रिकेट से प्यार हो चुका हैं और उन्हें बल्लेबाजी के दौरान डिफेंड करने और गेंद छोड़ने में मजा आ रहा है।’
आकाश ने इसके अलावा ये भी कहा कि भारतीय टीम के पास सलामी बल्लेबाजों की कमी साफ दिखाई दे रही है। मयंक अग्रवाल और केएल राहुल पारी का आगाज करते हुए दिखाई दे सकते है।
राहुल को ही टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है। आकाश ने बताया, ‘यहां कई तरह की दिक्कतें रहने वाली हैं। शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने हाल ही में पारी की शुरुआत की थी तब केएल चोटिल थे।
मैं हाल ही में मैंने केएल राहुल से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि वह ठीक रहेंगे। आप मयंक और राहुल को पारी का आगाज करते हुए देख सकते हैं, लेकिन आपके लिए तीसरा ऑप्शन कौन रहने वाला है ?’
वहीं रोहित की जगह भारतीय टेस्ट टीम में गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को शामिल कर लिया गया है।
इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट करते हुए दी। वैसे आपको बता दे रोहित का इस साल उनका टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है।
बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 47.68 की औसत से कुल 906 रन अपने खाते में जोड़े है और इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए है।