मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में शुमार भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट को बहुत जल्द अलविदा कह सकते हैं।
जडेजा पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे अहम खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं और उनके रिकॉर्ड्स भी बेहद शानदार हैं।
बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में उन्होंने अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम को कई बार मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला है।
जडेजा पिछले कुछ समय से चोटों से जूझ रहे हैं और इस कारण उन्हें एक-दो बार भारतीय टीम से अंदर-बाहर हुए है।
दैनिक जागरण की खबर के अनुसार जडेजा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बारे में विचार कर रहे है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घेरलू टेस्ट सीरीज के दौरान भी जडेजा चोटिल हो गए थे।
इस वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा था। इस चोट के चलते वह दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भी टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे। एक साल के अंदर जडेजा टेस्ट मैचों में 3 बार चोटिल हो गए थे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में वह मेलबर्न टेस्ट में वापसी करते ही चोटिल हो गए थे। जडेजा सीमित ओवर क्रिकेट में ज्यादा समय तक खेलने के कारण टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर सकते है।
इसका मतलब वह वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देंगे, लेकिन वाइट जर्सी में शायद ही वो मैदान पर खेलते हुए दिखाई दे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविंद्र जडेजा टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बारे में मन बना रहे हैं। हालांकि जडेजा ने अब तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं जाहिर की है।
यदि जडेजा टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर देते है, तो इससे भारतीय टीम को बहुत बड़ा नुकसान हो जायेगा।
चूंकि उनकी मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी को गहराई मिल जाती है और स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट को भी मजबूती प्रदान होती है।
रविंद्र जडेजा के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 57 टेस्ट मैच खेले है और 33.76 के स्ट्राइक रेट के साथ 2195 रन बनाये है।
इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 17 अर्धशतक लगाए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 232 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
वहीं वनडे में उन्होंने 168 मैच खेले है 32.58 की औसत के साथ 2411 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक निकले है। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4.92 के इकॉनमी से 188 विकेट चटकाए है।
जडेजा ने भारत को 55 टी20 मैच में रिप्रेजेंट किया है और 17.06 की औसत से 256 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए इस फिरकी गेंदबाज ने 6.99 के इकॉनमी से 46 बल्लेबाजों को आउट किया है।