रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला इस साल जमकर रन उगल रहा है। महाराष्ट्र के कप्तान का शानदार फॉर्म जारी है। विजय हजारे ट्रॉफी में गायकवाड़ के बल्ले से लगातार तीसरा शतक ठोंक दिया।
राजकोट के माधवराव सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी की और गायकवाड़ (129 गेंदों में 124 रन ) के शतक की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट पर 291 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।
ये सीरीज में उनका तीसरा शतक था। हालांकि, केरल ने विष्णु विनोद (100*) और सिजोमोन जोसफ (71*) की पारियों की बदौलत 7 गेंदें शेष रहते हुए 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की शुरूआत अच्छी नहीं रही टीम ने 22 रन के स्कोर पर दो विकेट खो दिए थे। यहां से रुतुराज गायकवाड़ ने राहुल त्रिपाठी के साथ शानदार साझेदारी निभाते हुए महाराष्ट्र को मैच में वापसी कराई।
दोनों बल्लेबाजों ने 195 रन की साझेदारी की। एमडी निधीश ने त्रिपाठी को 99 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके लगाए।
हालांकि, गायकवाड़ ने एक छोर से अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 चौके व तीन छक्के की मदद से टूर्नामेंट में लगातार अपना तीसरा शतक बनाया।
इससे पहले उन्होंने मध्यप्रदेश (136) और फिर छत्तीसगढ़ (154*) के खिलाफ शतक जड़े थे। गायकवाड़ इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
वो अब तक इस टूर्नामेंट में 4 मैचों में 435 रन बना चुके हैं। गायकवाड़ मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी रखा तो वो भारतीय टीम में अपनी दावेदारी पेश कर देंगे।
हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आगामी आईपीएल के लिए रुतुराज गायकवाड़ को रिटेन कर लिया है। आईपीएल 2021 में गायकवाड़ के बल्ले से जमकर रन निकले थे।
वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। आईपीएल 2021 में गायकवाड़ ने 16 मैच में 136.26 की स्ट्राइक रेट के साथ 635 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 शतक लगाए थे।
उनके आईपीएल करियर को लेकर बात करें तो उन्होंने 22 मैच खेले है और 132.12 की स्ट्राइक रेट के साथ 839 रन बना चुके हैं।
उन्होने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी चार पारियों में 64 की औसत से 256 रन अपने नाम किये थे, जिसमें उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले थे।
साथ ही साथ अब वह घरेलू क्रिकेट में भी जमकर रन बरसा रहे है तो चयनकर्ताओं के लिए उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल होने वाला है।
भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और गायकवाड़ के इस तरह के प्रदर्शन को देखते हुए उनका उस सीरीज में चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है।