भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 34 वर्षीय रोहित शर्मा को भारत का नया वनडे कप्तान बना दिया है। कप्तान बनाए जाने के बाद रोहित शर्मा का एक 10 साल पुराना ट्वीट ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है।
रोहित अब सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। वहीं विराट कोहली टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे।
इसके अलावा रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बना दिया गया है। वहीं रोहित का जो ट्वीट वायरल हुआ है।
उसमें उन्होंने भारत की 2011 आईसीसी वर्ल्ड कप टीम से बाहर किये जानें पर अपनी निराशा जाहिर की थी। लगभग 10 बाद रोहित भारत के 2023 वनडे वर्ल्ड कप के कप्तान के रूप में देखे जा रहे हैं।
Really really disappointed of not being the part of the WC squad..I need to move on frm here..but honestly it was a big setback..any views!
— Rohit Sharma (@ImRo45) January 31, 2011
रोहित शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा, “वास्तव में वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं बन पाने से वास्तव में निराश हूं..मुझे यहां से आगे बढ़ने की जरूरत है..लेकिन ईमानदारी से यह मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था।”
रोहित उस टीम का हिस्सा बनने से रह गए थे जिसने 2011 में वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल में श्रीलंका को हार का स्वाद चखाकर 28 साल बाद वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
उसके बाद रोहित 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप खेले लेकिन दोनों वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल तक ही पहुंचने में सफल रही।
🗣️🗣️ "The pressure will always be there. As a cricketer, it is important to focus on my job."
SPECIAL – @ImRo45's first interview after being named #TeamIndia’s white-ball captain coming up on https://t.co/Z3MPyesSeZ. 📽️
Stay tuned for this feature ⌛ pic.twitter.com/CPB0ITOBrv
— BCCI (@BCCI) December 12, 2021
विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गयी है। विराट कोहली के चाहने वाले बीसीसीआई के इस फैसले को गलत मान रहे है।
वहीं कुछ फैंस इस फैसले को सही बता रहे है। इस बीच बीसीसीआई ने रोहित शर्मा का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें वो इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे है।
रोहित ने कहा, “जब आप भारत के लिए क्रिकेट खेलते हैं तो हमेशा आप पर काफी दबाव रहता है। लोग आपके बारे में सकारात्मक और नकारात्मक बातें करते रहते है।
व्यक्तिगत तौर पर एक क्रिकेटर होने के नाते अपने काम पर फोकस करना ज्यादा जरुरी है लोगों क्या कह रहें उस पर ध्यान देना उतना जरुरी नहीं होना चाहिए।
लोग क्या बात कर रहे है इसको आप कंट्रोल नहीं कर सकते लेकिन मैं यह बात पहले भी कई बार बता चुका हूँ और अब भी कहता हूँ। ये संदेश टीम के लिए भी है।”
रोहित ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, “टीम को भी यह भी समझना चाहिए कि जब हम हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट खेलते हैं तो कई तरह की बातें होती रहती है।
मगर हमारे हाथ में जो मौजूद हैं, उस पर फोकस करना ज्यादा जरुरी होता है। मैच जीतना और उस अंदाज में खेलना जिसके लिए हम पहचाने जाते है।
बाहर जो बातें चल रही है वह हमारे लिए बेकार है हमारे लिए यह जरुरी है कि हम एक दूसरे के बारे में क्या सोच रहे है।
हमें खिलाड़ियों के बीच मजबूत बंधन बनाने की जरूरत है, जिससे हमें लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिले। राहुल भाई इस चीज को लेकर हमारी मदद कर रहे हैं।’