क्रिकेट जगत में एक से एक बढ़कर एक ऐतिहासिक और यादगार डेब्यू देखने को मिले है। इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में ऐसे कई डेब्यूटंट देखे गए है, जिन्होंने अपने पहले ही मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया है।
भारतीय क्रिकेट में भी कई खिलाडियों ने अपने डेब्यू मैच में ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ दी है। अपने पहले ही मैच शानदार प्रदर्शन करके कई खिलाड़ियों ने उस पल को यादगार बना दिया है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको भारतीय क्रिकेट के उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनके डेब्यू मैच में दूसरे खिलाड़ियों द्वारा ऐतिहासिक चीजें देखने को मिल गयी है।
1. रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल डेब्यू पर युवराज ने जड़े 6 छक्के
युवराज सिंह के 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में लगाए गए 6 छक्के हर क्रिकेट प्रेमी को याद होंगे। भारत के सिक्सर किंग युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया था।
युवराज ऐसा करने वाले क्रिकेट के इतिहास में पहले बल्लेबाज बन गए थे। इसी मैच में भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा पहली बार टी20 इंटरनेशनल में खेलने उतरे थे।
रोहित शर्मा का डेब्यू युवराज सिंह के 6 छक्कों की वजह से और भी यादगार बन गया था। इस मैच में युवी ने 16 गेंदों पर 58 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ उस मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका था, फिर भी उनका डेब्यू मैच युवी के इन छक्कों की वजह से ऐतिहासिक बन गया।
2. युसूफ पठान के टी20 इंटरनेशनल डेब्यू पर भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप
2007 में वर्ल्ड क्रिकेट में पहला टी20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला गया। जिसे भारत ने इतिहास रचते हुए रचते हुए जीत लिया था।
फटाफट क्रिकेट के इस पहले बड़े इवेंट में भारत ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर भारतीय फैंस को एक बहुत बड़ा खुशी का पल दे दिया था।
भारत के इस खिताबी जीत में पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युसूफ पठान ने अपना डेब्यू किया था। युसुफ पठान इस मैच में वीरेंदर सहवाग की जगह सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने उतरे।
उन्होंने 8 गेंदों में 15 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 1 ओवर करते हुए 5 रन दिए थे। युसुफ पठान खुद तो अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह सफल नहीं रहे, लेकिन उनके डेब्यू मैच में भारत टी20 का चैंपियन बन गया था।
3. राहुल शर्मा के वनडे डेब्यू पर वीरेंदर सहवाग ने जड़ा दोहरा शतक
वीरेंदर सहवाग ने 2011 में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इतिहास का दूसरा दोहरा शतक जड़ा था। इस मैच में उन्होंने 149 गेंदों खेलते हुए 219 रन की शानदार पारी खेली थी।
अपनी इस पारी में उन्होंने 25 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े थे। इसी ऐतिहासिक मैच में भारत के लिए लेग स्पिनर राहुल शर्मा पहली बार मैदान पर खेलने उतरे थे।
सहवाग के दोहरे शतक की मदद से राहुल शर्मा का डेब्यू भी हमेशा के लिए यादगार बन गया। राहुल शर्मा ने भी अपने पहले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
4. कर्ण शर्मा के वनडे डेब्यू पर रोहित ने बनाया सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी का कीर्तिमान
रोहित शर्मा के नाम वनडे में तीन दोहरे शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दौरान रोहित ने साल 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन में 264 रन की अब क्रिकेट के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी पारी खेली थी।
उनकी इस स्कोर को कोई भी बल्लेबाज अभी तक तोड़ने में सफल नहीं हो सका है। इस मैच में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट का दूसरा दोहरा शतक लगाया था।
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस मैच में उनके बल्ले से 173 गेंद में 264 रन निकले थे। इस मैच में भारत के लिए लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने भी अपना वनडे डेब्यू करा था।
हालांकि वह इस मैच में कोई भी विकेट हासिल करने में सफल नहीं हो पाए थे। कर्ण ने 9 ओवर डालें और 64 रन खर्च कर दिए थे लेकिन रोहित के दोहरे शतक के कारण उनका पहला मैच ऐतिहासिक बन गया था।