आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले आईपीएल की 8 फ्रेंचाइजी रिटेन किए गए अपने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुकी हैं।
एक फ्रेंचाइजी द्वारा अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता था। ऐसे में कई खिलाड़ियों को टीमों ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
वहीं अब वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अगले महीने आईपीएल 2022 के लिए नीलामी में शामिल होंगे इस बात की जानकारी उन्होंने दे दी है।
ब्रावो को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया है। ब्रावो ने इस साल के आईपीएल में 11 मैच खेले और 7.81 की औसत के साथ 14 बल्लेबाजों को आउट किया है। वहीं बल्लेबाजी का उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला है उन्होंने सिर्फ 47 रन बनाये है।
ब्रावो ने एक इंटरव्यू में कहा,’मुझे सीएसके ने रिटेन नहीं किया है, लेकिन मैं नीलामी में उपलब्ध रहने वाला हूँ, मैं नीलामी में 100 प्रतिशत रहने वाला हूँ।
मैं नहीं जानता कि चेन्नई मुझे खरीदने वाली है या नहीं खरीदने वाली है। मुझे दूसरी फ्रेंचाइजी भी अपनी टीम में शामिल कर सकती है, क्योंकि मैं नीलामी में रहूंगा।’
सीएसके ने चार आईपीएल खिताब अपने नाम किये है। ब्रावो की गिनती सीएसके के मुख्य खिलाड़ियों में की जाती थी।
हालांकि, चोट और फॉर्म की चिंताओं के कारण ऑलराउंडर पिछले दो सीजन से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है। सीएसके द्वारा मोईन अली को विदेशी खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया गया है।
ब्रावो ने धोनी को उनके करियर में मदद करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि, ‘हम दोनों को एक दूसरे को भाई बुलाया करते हैं।
हम दोनों के बीच एक मजबूत दोस्ती बनी है। मेरी नजर में वह खेल के ग्लोबल एंबेसडर है और उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मेरे करियर को बेहतर बनाने के लिए मेरी मदद की है।
हम दोनों ने साथ में सीएसके में बहुत अच्छा समय बिताया है और हमने उस फ्रेंचाइजी को सबसे प्रभावशाली फ्रैंचाइजी में बदलने में काफी योगदान दिया है।
यह इतिहास की किताबों में पढ़ने को मिल जाएगा। हम दोनों के बीच एक मजबूत दोस्ती है और यह किसी भी चीज से ज्यादा जरुरी है।’
वहीं बायो-बबल पर बात करते हुए ब्रावो ने कहा, ‘मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से कई बार ऐसे मौके आए हैं, जहां यह मुझे बहुत मुश्किल लगा है।
मतलब मैं यह कहना चाहता हूँ कि कोरोना महामारी में बहुत से लोगों को अपनी नौकरी खोनी पड़ी है और कुछ लोगों ने अपनी जान भी खोयी है।
हम अभी भी दुनियाभर में अपने फैंस के लिए काम करने, खेलने, कमाने और मनोरंजन कर सकते है। इसलिए, मैं हमेशा सकारात्मक पक्ष को देखना पसंद करता हूँ।
इस तरह में बायो-बबल से निपटता रहता हूँ। वहीं, 38 साल की उम्र वाले इस खिलाड़ी को उम्मीद है कि बायो-बबल जल्द ही खत्म हो जाएंगे।