भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने वाले है। इस बात की जानकारी युवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए दी है।
इस वीडियो में वो कह रहे है कि उनकी दूसरी पारी का समय आ गया है। युवी इस बात की और भी इशारा कर रहे है कि वह जल्द ही फैन्स को एक बड़ा सरप्राइज देने जा रहे हैं। उनका कहना है कि इस सरप्राइज को जानने के लिए फैन्स को उनके टच में बने रहना पड़ेगा।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवराज दुनिया भर की टी20 और टी10 जैसे लीगों में खेलते हुए दिखाई पड़ जाते है।
It's that time of the year. Are you ready? Do you have what it takes? Have a big surprise for all you guys! Stay tuned! pic.twitter.com/xR0Zch1HtU
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) December 7, 2021
युवराज ने मंगलवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करा है, जिसमें वो कह रहे है कि, ‘यह साल का वह समय है। क्या आप इसके लिए तैयार हैं? क्या इस चीज के लिए आपमें दम है?
आप सभी लोगों के लिए एक बड़ा सरप्राइज आने वाला है! मेरे साथ जुड़े रहें!’ 22 सेकंड की लंबी क्लिप में युवराज टेनिस बॉल से खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो के बैकग्राउंड में पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री की आवाजें भी सुनाई दे रही है, जोकि तब की है जब 2007 टी20 वर्ल्ड कप में युवी ने इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे।
View this post on Instagram
युवराज ने इससे पहले, पिछले महीने नवंबर में भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर चुके थे, जिसमें वो ये कहते हुए दिखाई दे रहे थे कि वह पब्लिक डिमांड पर फिर से मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
उन्होंने उस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा था कि, ‘भगवान आपकी मंजिल तय किया करते है। पब्लिक डिमांड पर मैं पिच पर वापसी करने वाला हूँ, उम्मीद करता हूं कि फरवरी में ऐसा हो जाएगा।
और इससे बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता। आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए आपका आभारी रहूंगा। मेरे लिए इस चीज के बहुत मायने हैं। भारतीय टीम को सपोर्ट करते रहिये। यह हमारी टीम है और सच्चे फैन मुश्किल समय में भी टीम को सपोर्ट किया करते हैं।’
युवराज जून 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके थे। उनके वनडे करियर को लेकर बात करें तो उन्होंने 304 वनडे मैच खेले है और 36.55 की औसत के साथ 8701 अपने नाम किये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 52 अर्धशतक निकले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए युवी ने 111 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। युवराज का टेस्ट करियर उतना सफल नहीं रह है।
उन्होंने भारत को 40 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट किया है और 33.92 की औसत के साथ 1900 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 11 अर्धशतक निकले है। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 9 विकेट हासिल किये है।
टी20 इंटरनेशनल करियर को लेकर बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम को 58 मैच में रिप्रेजेंट किया है और 136.38 के स्ट्राइक रेट के साथ 1177 रन बनाये है। टी20 में उनके नाम 8 अर्धशतक दर्ज है। साथ ही साथ गेंदबाजी करते हुए 7.06 के इकॉनमी से 28 विकेट चटकाए है।