टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है जिसे महज एक खिलाड़ी के प्रदर्शन के दम पर मैच में जीत हासिल नहीं की जा सकती है। सभी खिलाड़ियों को मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाना होता है।
हालांकि कई बार किसी खिलाड़ी का फॉर्म काफी जबरदस्त देखने को मिलता है और वो उस वक्त हर मैच में शानदार प्रदर्शन करके दिखाता है। जब कोई खिलाड़ी लगातार मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करता रहता है तो फिर उसे मैन ऑफ द सीरीज का पुरुस्कार भी दिया जाता है।
मैन ऑफ द मैच मिलना तो एक बार आसान रहता है लेकिन मैन ऑफ द सीरीज मिलना काफी मुश्किल रहता है। क्योंकि उसके लिए आपको लगातार मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करना पड़ता है।
हालांकि कई ऐसे खिलाड़ी भी देखने को मिले है, जिन्होंने कई-कई बार मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको ऐसे उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द सीरीज का पुरुस्कार अपने नाम किया है।
3. सचिन तेंदुलकर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दुनिया का हर एक रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में काफी रन बनाए है और अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने शतकों का शतक लगा रखा है।
वो टेस्ट और वनडे दोनों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट और वनडे में कुल मिलाकर 100 शतक जड़े है। उन्होंने ही सबसे पहले वनडे में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड कायम किया था। सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में भी कई रिकार्ड्स दर्ज हैं।
उन्होंने 1989 से 2013 के बीच भारत के लिए कुल 200 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान वो 74 सीरीज में खेलने मैदान पर उतरे, जिसमें से 5 बार उन्होंने मैन ऑफ द सीरीज का पुरुस्कार अपने नाम किया।
सचिन तेंदुलकर कई सालों तक भारतीय क्रिकेट का भार अपने कंधों पर उठाकर चले है। उन्होंने कई मैच में अकेले दम पर भारतीय टीम को जीत दिलवाई है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेली है।
इस दौरान उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड बनाए भी है और तोड़े भी है। सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत के साथ 15921 रन जोड़े है। इस दौरान उन्होंने से 51 शतक और 68 अर्धशतक भी जड़े है।
2. वीरेंदर सहवाग
पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर थे चाहे कोई सा भी फॉर्मेट हो उन्हें फर्क नहीं पड़ता था।
जिस अंदाज से वो टेस्ट क्रिकेट में वो बल्लेबाजी करते थे, उसके हिसाब से तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की परिभाषा ही बदलकर रख दी थी। सहवाग 2 बार टेस्ट मैचों में तिहरा शतक जड़ चुके हैं।
वीरेंदर सहवाग ने 2001 से 2013 के बीच 104 टेस्ट मैच में भारतीय टीम को रिप्रेजेंट किया और इस दौरान 39 टेस्ट सीरीज में 5 बार मैन ऑफ द सीरीज का पुरुस्कार अपने नाम किया।
104 टेस्ट मैच बम सहवाग के बल्ले से 49.34 की औसत से 8586 रन निकले है। इस दौरान उन्होंने 23 शतक और 32 अर्धशतक लगाए है।
1. रविचंद्रन अश्विन
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज हैं। वो भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।
उन्होंने अभी तक कुल 81 टेस्ट में भारत को रिप्रेजेंट किया है और इस दौरान कई टेस्ट सीरीज में वो खेले, जिसमें से 9 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया।
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट मैचों में भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाज हैं। अक्सर उन्होंने कई मौकों पर अहम विकेट चटकाकर टीम की झोली में जीत डाली है। अश्विन के नाम 81 टेस्ट मैच में 24.12 की औसत के साथ 427 विकेट दर्ज है।