• About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy
Monday, May 19, 2025
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result

भारत के लिए टेस्ट मैचों में पहले विकेट के लिए निभाई गयी 3 सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारियां

Nitesh Pratap by Nitesh Pratap
December 12, 2021
in Stats
0
भारत के लिए टेस्ट मैचों में पहले विकेट के लिए निभाई गयी 3 सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारियां

क्रिकेट इतिहास की अगर बात की जाए तो सबसे पहला टेस्ट मैच साल 1877 में 15 मार्च से 19 मार्च के बीच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसको ऑस्ट्रेलिया ने 45 रनों से अपने नाम कर लिया था।

उसके बाद धीरे-धीरे टेस्ट क्रिकेट को लोग पसंद करने लगे और टेस्ट क्रिकेट में दिन-प्रतिदिन रिकॉर्ड बनते चले गए। भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरी थी।

टेस्ट में भारत की तरफ से वीनू मांकड़, सुनील गावस्कर, वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज सलामी बल्लेबाज देखने को मिले है।

भारत की तरफ से अभी तक क्रिकेट के हर फॉर्मेट में कई यादगार सलामी साझेदारियां भी निभाई गयी है। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से पहले विकेट के लिए हुई 3 सबसे बड़ी साझेदारियों के बारे में बताने जा रहे है।

3. मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा

मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में रिकॉर्ड साझेदारी निभाई थी।

2 अक्टूबर 2019 को खेले गए टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 317 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई थी। मयंक अग्रवाल ने 215 रनों की मैराथन पारी खेली थी, वहीं रोहित शर्मा के बल्ले से 176 रन निकले थे।

भारतीय टीम ने इस मैच को 203 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम कर लिया था। वैसे मयंक अग्रवाल के करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 16 टेस्ट मैच खेले है और 47.92 की औसत के साथ 1294 रन बनाये है।

वहीं रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को 43 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट किया है और 46.87 की औसत के साथ 9205 रन बनाये है।

2. वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़

13 जनवरी 2006 को पाकिस्तान और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच लाहौर में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने पहली पारी में 679 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था और पारी घोषित कर दी थी।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर 410 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे।

इसमें वीरेंदर सहवाग के बल्ले से 254 रन और राहुल द्रविड़ के बल्ले से नाबाद 128 रन निकले थे। इस पारी में सहवाग और द्रविड़ ने पहले विकेट के लिए 410 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई थी।

इस मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका था। पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 104 टेस्ट मैचों में 49.34 की औसत से 8586 रन बनाये है।

वहीं वर्तमान में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए 164 मैच खेले है और 52.31 की औसत के साथ उनके बल्ले से 13288 रन निकले है।

1. वीनू मांकड़ एवं पंकज रॉय

भारत की तरफ से टेस्ट में पहले विकेट की साझेदारी का रिकॉर्ड वीनू मांकड़ और पंकज रॉय के नाम दर्ज है। इन दोनों खिलाड़ियों ने 413 रनों की साझेदारी न्यूजीलैंड के खिलाफ निभाई थी।

उनका ये रिकॉर्ड आज तक कोई भी सलामी जोड़ी तोड़ने में सफल नहीं हो पायी है। 1956 में न्यूजीलैंड के भारत दौरे का पांचवां टेस्ट चेन्नई में खेला जा रहा था।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 537/3 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 209 और फॉलोऑन करते हुए दूसरी पारी में 219 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी।

कीवी टीम को इस मैच में एक पारी और 109 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी थी। भारत की एकमात्र पारी में वीनू मांकड़ (231) और पंकज रॉय (173) ने पहले विकेट के लिए 413 रनों की साझेदारी निभाई थी, जो आज तक भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे बड़ी सलामी साझेदारी का रिकॉर्ड है।

Previous Post

गौतम गंभीर ने विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को कप्तान बनाने पर दिया बड़ा बयान

Next Post

भारत का वनडे कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का 10 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल

Nitesh Pratap

Nitesh Pratap

Next Post
भारत का वनडे कप्तान बनने के बाद  रोहित शर्मा का 10 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल

भारत का वनडे कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का 10 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pages

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Categories

  • Home
  • News
  • Stats
  • Feature
  • Featured
  • Video
  • Trending

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV

No Result
View All Result
  • About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV