भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने भारतीय क्रिकेट के वर्तमान सिस्टम की तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आये है।
जहीर खान का कहना है कि भारत का क्रिकेट सिस्टम इतना बढ़िया है कि यहां से एक से बढ़कर एक खिलाड़ी देखने को मिल रहे है। ये एक फैक्ट्री की तरह है जिसमें बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं।
भारतीय टीम लगभग हर सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है और जहीर खान का मानना है कि कई सारे टैलेंटेड खिलाड़ियों की वजह से ही ये मुमकिन हो सका है।
उनका कहना है कि किसी भी बड़े टूर से पहले भारतीय टीम का शैडो टूर होता है और इसी वजह से टीम को काफी ऑप्शन मिलते है।
क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में जहीर खान ने कहा “भारतीय टीम में जो टैलेंट निकलकर आ रहे है वो फैक्ट्री की तरह है। अब टैलेंटेड खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं रहीं है.
ये सिस्टम लगातार खिलाड़ियों को बना रहा है। वहीं कई सारे खिलाड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं जो हमेशा खेलने के लिए बिल्कुल तैयार बैठे है। भारत के पास अन्य टीमों की तुलना से ये एक एडवाटेंज है।
इंडिया ए और अंडर – 19 टीमों को शैडो टूर के लिए अच्छा एक्सपोजर मिल जाता है। इसकी वजह से आपको रेडिमेडखिलाड़ी तैयार मिलते रहते है और टीम को काफी फायदा मिलता है।”
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने मुंबई टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 372 रनों से करारी शिकस्त दी। जीत के लिए 540 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 56.3 ओवर में सिर्फ 167 रनों पर पवेलियन लौट गयी।
भारत ने पहली पारी में 325 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 67 रनों पर सिमट गयी थी।
वहीं भारतीय टीम ने कीवी टीम को फॉलोऑन नहीं दिया और खुद बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 276 रन पर 7 विकेट खोकर घोषित कर दी।
रनों के लिहाज से देखा जाए तो यह भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत रही है । भारत में भारत की यह लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज चुकी हैं। निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड की टीम इस टेस्ट मुकाबले को जल्द से जल्द भुलाना की कोशिश करेगी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में भारत तीसरे स्थान पर काबिज है। भारतीय टीम अभी तक डब्ल्यूटीसी के तहत कुल 6 टेस्ट मैच खेलने उतरी है।
इसमें से तीन में उसे जीत मिली है और एक में हार सामना करना पड़ा है, जबकि 2 टेस्ट ड्रॉ हो गए थे। भारत के इस समय कुल 42 अंक है।
न्यूजीलैंड के बाद अब भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत अगला मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना है। पहले भारत को भारत 26 दिसंबर से अपने दक्षिण अफ्रीकी दौरे की शुरुआत करनी थी।
इसलिए टीम को 8 या 9 दिसंबर रवाना होना था, लेकिन बीसीसीआई ने 90वीं एजीएम के बाद कहा कि, ”पहले मुकाबले 17 दिसंबर से खेले जानें वाले थे। अब मुकाबले 26 दिसंबर से खेले जाएंगे।
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। 4 मैचों की टी20 सीरीज कब होगी इस पर बाद में फैसला लिया जाएगा।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका अगले कुछ दिनों में नए वेन्यू और नए कार्यक्रम की घोषणा कर देगा। कोरोना के नए वेरिएंट के कारण दौरे में बदलाव करना पड़ा है।
हालांकि, दक्षिण अफ्रीका में नए कोविड-19 वेरिएंट ओमिक्रॉन के उभरने के बाद दौरे पर अभी भी संकट के बादल मंडरा रहे है।