भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच हो रहा है। भारतीय टीम की पहली पारी के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने ना सिर्फ फैंस, बल्कि अंपायर और कमेंटेटर्स को भी हैरानी में डाल दिया।
यह ऐसा मामला था, जो शायद ही पहले कभी किसी ने देखा हो। दरअसल ये मामला मुकाबले के दूसरे दिन के खेल का है, जब न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने 71.4 ओवर में ऋद्धिमान साहा (27) को अपना शिकार बना दिया।
इसके बाद जब रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी करने के लिए आये तो पटेल की पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए।
Who reviews a clean bowled.
Ravi Ashwin 😂 pic.twitter.com/KbxJBVOyIk
— Mirchi RJ Vijdan (@rj_vijdan) December 4, 2021
अश्विन के आउट होने के बाद जहां कीवी खिलाड़ी विकेट मिलने का जश्न मनाने लग गए। वहीं दूसरी ओर रविचंद्रन अश्विन ने तुरंत डीआरएस लेने का फैसला कर लिया। इसे देखकर सभी लोग हैरान हो गए।
कोई समझ नहीं पाया कि आखिर अश्विन ने ऐसा क्यों किया है ? दरअसल रविचंद्रन अश्विन को लगा कि उन्हें कैच आउट करार दिया गया है।
रिव्यू का इशारा करने के बाद जब दूसरे छोर पर खड़े मयंक अग्रवाल ने उन्हें बता दिया कि वह क्लीन बोल्ड हुए है, तो उन्होंने पीछे मुड़कर स्टंप्स की ओर देखा और आखिरकार अश्विन को ‘गोल्डन डक’ के साथ पवेलियन की और लौटना पड़ा।
Ashwin reviews being bowled????? #INDvzNZ pic.twitter.com/LmObs6G57S
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) December 4, 2021
इसी चीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने ट्विटर पर अश्विन की टांग खिंचाई करते हुए हॉग ने ट्विटर पर मजेदार मीम शेयर कर दिया है।
उन्होंने इसका कैप्शन उन्होंने लिखा और कहा- अश्विन ने बोल्ड होने के बाद रिव्यू लिया। अपनी बात पूरी करते हुए हॉग ने ट्वीट करते हुए सवाल पूछा कि क्यों भारत ने अपना रिव्यू खोया।
जबकि अश्विन ने खुद डीआरएस लेने की मांग की थी, “निश्चित रूप से भारतीय टीम अश्विन की वजह से रिव्यू खो बैठी।
अगर आप आउट होने को लेकर अनिश्चित रहते है तो फिर आपको दूसरे छोर पर खड़े अपने साथी बल्लेबाज से इस बारे में बात करनी चाहिए थी?
जहां तक मुंबई टेस्ट की बात की जाए तो अश्विन पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके थे।
इन दोनों बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया था। वहीं, अश्विन को भी एजाज ने ही पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
आश्विन के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 80 टेस्ट मैच खेले है और 27.82 की औसत के साथ 2755 रन बनाये है।
उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक भी दर्ज है। उन्होंने कई मौकों पर बेहतरीन बल्लेबाजी करके दिखाई है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो वो 400 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।