अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक कप्तान के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी बनी रहती है और उसे बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने के साथ-साथ कप्तानी की भी दोहरी भूमिका भी निभानी होती है।
बतौर कप्तान मैदान पर प्लानिंग को कैसे लागू करना है। उसके अलावा एक खिलाड़ी के रूप में व्यक्तिगत प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी भी कप्तान के कंधे पर रहती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादातर बल्लेबाज कप्तानी करते हुए देखने को मिले हैं.
गेंदबाजों को कम ही मौकों पर टीम की कप्तानी देखा गया है। यह एक ट्रेंड सा बनता जा रहा है और भारतीय टीम में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है।
कप्तानी पारी खेलते हुए किसी मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने से बढ़कर कुछ और हो ही नहीं सकता है और कई मौकों पर कप्तानों ने अपनी टीम को संकट से निकालने का काम भी करके दिखाया है।
महेंद्र सिंह धोनी का नाम उन कप्तानों में सबसे ऊपर लेंगे तो इसमें कोई शक वाली बात नहीं है। उन्होंने कई बार टीम को संकट से निकालते हुए जीत दिलवाई है। उन्होंने कई मैचों में फिनिशर की भूमिका अदा की है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन तीन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने बतौर कप्तान खेलते हुए वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाकर दिखाए है।
सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने बतौर कप्तान खेलते हुए वनडे करियर का उच्चतम स्कोर भारत के खिलाफ ही बनाकर दिखाया था। 2000 में जयसूर्या ने भारतीय टीम के खिलाफ 161 गेंदों का सामना करते हुए 189 रन की पारी खेलकर दिखाई थी.
अपनी इस पारी में उन्होंने 21 चौके और 4 छक्के लगाए थे। उनकी इस पारी की मदद से श्रीलंका ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 299 रन का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम मात्र 54 रन पर ढेर हो गयी और श्रीलंका ने ये मैच 245 रन से अपने नाम कर लिया। जयसूर्या ने अपने करियर में 445 वनडे मैच खेले है और 32.36 की औसत से 13430 रन बनाये है।
रोहित शर्मा
जिस तरह जयसूर्या ने भारत के खिलाफ उच्च स्कोर बनाकर दिखाया था। उस तरह बतौर कप्तान खेलते हुए रोहित शर्मा ने 2017 में श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी।
चंडीगढ़ में बतौर कप्तान खेलते हुए रोहित शर्मा ने कुल 153 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 208 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर दिखाई थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 12 छक्के जड़े थे।
भारतीय टीम ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के 208 रन की की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 392 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 251 रन ही बना पायी। भारत ने यह मैच 141 रन से जीत लिया था।
रोहित ने अपने वनडे करियर में अभी तक 227 मैच खेले है और 48.96 की औसत से 9205 रन बनाये है। वहीं अभी तक वो 29 शतक और 43 अर्धशतक लगा चुके हैं।
वीरेंदर सहवाग
इस भारतीय बल्लेबाज को कोई फर्क नहीं पड़ता है चाहे कोई सा भी फॉर्मेट हो ये बस ताबड़तोड़ अंदाज में ही बल्लेबाजी करने के लिए जानें जाते है।
वीरेंदर सहवाग ने इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 149 गेंदों का सामना करते हुए 219 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 25 चौके और 7 छक्के लगाए थे।
वह इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सहवाग की इस बेहतरीन पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 418 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में वेस्टइंडीज टीम 265 रन पर ऑलआउट हो गयी थी और 153 रनों के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी थी। बतौर कप्तान किसी वनडे मैच में यह सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बन चुका हैं।