टेस्ट क्रिकेट को असली क्रिकेट कहें तो कोई गलत बात नहीं होगी। अगर किसी बल्लेबाज को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनकर दिखाना है, तो फिर उसे टेस्ट क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करके दिखाना होगा।
टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज आराम से बल्लेबाजी करता है और यहां पर उसे स्ट्राइक रेट की चिंता नहीं करनी पड़ती है।हालांकि कुछ बल्लेबाज ऐसे भी हुए है जिन्होंने इस फॉर्मेट में भी ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाये है।
विवियन रिचर्ड्स से लेकर ब्रेंडन मैकलम और वीरेंदर सहवाग जैसे बल्लेबाज का नंबर इसी केटेगरी में आता है। टेस्ट क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों को दर्शक भी बहुत पसंद करते है।
वनडे और टी20 फॉर्मेट के चलते खिलाड़ियों के खेल में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। इसी वजह से कई खिलाड़ियों ने टेस्ट में भी कम गेंदों में बड़ी पारियां खेलने का रिकॉर्ड भी बनाकर दिखाया है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के टॉप 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।
3. जैक कैलिस
पूर्व दक्षिणी अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है। कैलिस के बल्ले से उनके टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक जिम्बाब्वे के खिलाफ मार्च 2005 में आया था।
इस मुकाबले में कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ कर दिखा दिया था। इस पारी में कैलिस 54 (25) रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।
इस मैच को दक्षिण अफ्रीका ने पारी व 21 रन से अपने नाम कर लिया था। कैलिस के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 166 टेस्ट मैच खेले है और 55.37 की औसत से 13289 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 58 अर्धशतक और 45 शतक निकले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 292 बल्लेबाजों शिकार बनाया है।
2. डेविड वॉर्नर
मौजूदा क्रिकेट में अगर टॉप 3 आक्रमक बल्लेबाजों की बात की जाए तो उसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम जरूर शामिल किया जाएगा।
वॉर्नर एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो जरूरत पड़ने पर तेज गति से आसानी से रन बनाने में सक्षम है। इसी वजह से वो तीनों प्रारूपों में इतने सफल बल्लेबाज बन चुके हैं।
ऐसी ही एक पारी वॉर्नर ने जनवरी 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर दिखाई थी। इस मैच में वॉर्नर ने पहली पारी में शतक (113) बनाया था। जबकि दूसरी पारी में तेज गति से 27 गेंदों पर 55 रन बना कर दिखा दिए थे।
इस पारी में उन्होंने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ दिया था। इस दौरान वॉर्नर ने 8 बेहतरीन चौके और 3 छक्के लगाए थे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 220 रनों से जीत हासिल कर ली थी।
वार्नर ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया को 86 मैच में रिप्रेजेंट किया है और 48.09 की औसत के साथ 7311 रन अपने खाते में जोड़े है। वहीं वार्नर 24 शतक और 30 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
1. मिस्बाह उल हक
टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक के नाम दर्ज है। अक्टूबर 2014 में पाकिस्तान और ऑस्टेलिया के बीच दूसरा मैच अबुधाबी में खेला जा रहा था।
इस मैच में मिस्बाह ने पाकिस्तान की ओर से दोनों पारियों में शतक जड़ दिया था। अपनी दूसरी पारी में मिस्बाह ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए में 57 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाकर दिखा दिए थे।
इस पारी में मिस्बाह ने 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक बना लिया था। इस मैच को पाकिस्तान ने 356 रनों से अपने नाम कर लिया था।
मिस्बाह ने अपने करियर में 75 टेस्ट मैच खेले है और 46.62 की औसत के साथ 5222 रन बनाये है और 10 शतक और 39 अर्धशतक भी जड़े है।