भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की आधी टीम को 38 रनों तक ही पवेलियन भेज दिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मयंक अग्रवाल के शानदार शतक की मदद से 325 रनों का स्कोर खड़ा किया न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एजाज पटेल ने सभी के सभी 10 विकेट अपने नाम किए।
उनके अलावा और किसी भी भारतीय बल्लेबाज को कोई अन्य गेंदबाज आउट नहीं कर सका। एजाज पटेल क्रिकेट इतिहास के तीसरे गेंदबाज बनने जिन्होंने एक पारी में 10 विकेट लिए हैं।
इससे पहले जिम लेकर और अनिल कुंबले ने यह कारनामा किया था। जवाब में खेलते हुए न्यूजीलैंड की पारी को मोहम्मद सिराज की कातिलाना गेंदबाजी ने तहस-नहस कर दिया।
सिराज ने पारी के चौथे ओवर में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम का विकेट लिया और उसके बाद उसी ओवर में ओपनर विल यंग को भी पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रॉस टेलर भी ज्यादा दिन टिक नहीं सके।
सिराज का शिकार बने उनको छठे ओवर की पहली गेंद पर सिराज ने बोल्ड कर दिया।
Absolute peach from Siraj, Great opening spell🔥pic.twitter.com/NAJLettqtc
— Ryan (@ryandesa_07) December 4, 2021
टेलर केवल 1 रन बना सके। न्यूजीलैंड के कप्तान लैथम ने 10 रन बनाए और विल यंग ने केवल 4 रन का योगदान दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए खतरनाक बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को भारतीय दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में बोल्ड कर दिया। उन्होंने 31 गेंदों पर एक चौके की मदद से 7 रन बनाए।
इसके पहले 27 रनों के कुल स्कोर पर अक्षर पटेल ने डेरिल मिशेल को आउट करके पवेलियन भेजा था। इसके गेंदबाजी में लाए गए जयंत यादव ने भी बाकी गेंदबाजों की तरह ही जल्दी ही सफलता प्राप्त की।
उन्होंने पिछले मैच में भारतीय टीम को जीत से महरूम करने वाले रचिन रविंद्र को आउट करके न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी। उन्होंने अपने पहले और पारी के 17वें ओवर में रविंद्र को कोहली के हाथों कैच आउट करवाया।
न्यूजीलैंड का स्कोर चाय काल तक 38 रन पर 6 विकेट हो गया था। जब रविंद्र आउट हुए थे तब चाय काल की घोषणा कर दी गई। अगर न्यूजीलैंड को भारत आज जल्दी समेट लेती है तो मैच भारत की मुट्ठी में हो जाएगा।
इससे पहले मयंक अग्रवाल ने 150 रन की पारी खेली और अक्षर पटेल ने भी 52 रन बनाकर उनका बखूबी साथ निभाया जयंत यादव ने भी निकले क्रम में 12 रन का उपयोग योगदान दिया