• About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy
Saturday, July 5, 2025
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result

इन 4 भारतीय बल्लेबाजों ने अपने डेब्यू टेस्ट में बनाये 150 या उससे अधिक रन

Nitesh Pratap by Nitesh Pratap
December 4, 2021
in News
0
इन 4 भारतीय बल्लेबाजों ने अपने डेब्यू टेस्ट में बनाये 150 या उससे अधिक रन

भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है मगर अफसोस सबका यह सपना पूरा नहीं हो पाता है।

कुछ ही खिलाड़ी होते हैं जो लगातार कड़ी मेहनत करते रहते है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह बना पाने में सफल हो पाते हैं। जब किसी खिलाड़ी का इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू होता है तो उसके ऊपर बहुत मानसिक दबाव रहता है।

ऐसे में कई बार खिलाड़ी अपनी काबिलियत के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहते है। टेस्ट क्रिकेट खेल का सबसे लंबा प्रारूप है और इस प्रारूप में बल्लेबाज की तकनीक और धैर्य ही उसकी सफलता की कुंजी होती है।

यही कारण है कि टेस्ट में खिलाड़ी लंबे समय तक टिकने में असफल रहते हैं। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको ऐसे चार भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में 150 या उससे अधिक रन बनाकर दिखाए हो।

लाला अमरनाथ

लाला अमरनाथ ने 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में 38 तथा दूसरी पारी में 118 रन जोड़े थे, जो कि भारत की ओर से किसी भी खिलाड़ी द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाया गया पहला सैकड़ा भी था।

अपने डेब्यू मुकाबले में लाला अमरनाथ ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 156 रन जोड़े थे और शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। इस मुकाबले में भारत पहली पारी में 219 रनों पर ढेर हो गयी थी।

दूसरी पारी में 258 रनों पर सिमट गयी थी। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड को दूसरी पारी में जीत के लिए 40 रन बनाने थे, जो उसने मात्र एक विकेट खोकर आसानी से बना लिए और मुकाबले को आसानी से 9 विकेट से अपने नाम कर लिया।

शिखर धवन

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक बेहतरीन खिलाड़ी है इस बात में कोई शक नहीं है। धवन अपने आक्रामक रवैया से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।

उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था, जहां उन्होंने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 187 रनों की धुआंधार पारी खेली और पहले मुकाबले में ही अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश करके दिखा दिया था।

हालांकि चोट के कारण शिखर धवन दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर सके थे। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 408 रन खड़ा किया था। जिसके जवाब में भारत ने 499 रन का स्कोर बना दिया।

भारत को आखिरी पारी में जीतने के लिए 133 रन बनाने की जरुरत थी। जो उन्होंने जो उसने 4 विकेट खोकर आराम से बना लिए और मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट मैच में 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में खेलने उतरे थे। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 234 रन का स्कोर खड़ा किया।

जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत का स्कोर एक समय 156 रनों पर 6 विकेट हो गया था। यहां से बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा ने अपने पहले ही मुकाबले में 177 रनों की जुझारू और बेहद यादगार पारी खेलकर दिखाई।

टीम के स्कोर को 453 रन तक पहुंचा दिया। रोहित शर्मा ने अपने पहले ही टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी से यह साबित करके दिखा दिया था कि वह किस दर्जे के बल्लेबाज हैं।

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी मात्र 168 रनों पर ढेर हो गयी और भारत ने यह मुकाबला एक पारी और 51 रनों से अपने नाम कर लिया था।

श्रेयस अय्यर

इस साल न्यूजीलैंड के भारत दौरे के पहले टेस्ट मुकाबले में श्रेयस अय्यर का डेब्यू हुआ, जहां उन्होंने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया और दूसरी पारी में 65 रनों की एक महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेलकर दिखाई।

उन्होंने कुल मिलाकर इस मुकाबले में 170 रन अपने खाते में जोड़े। दूसरी पारी के दौरान भारत एक समय पर 103 रनों पर 6 विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था।

लेकिन यहाँ से श्रेयस अय्यर ने एक सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला। हालांकि ये मैच ड्रा हो गया था। दोनों ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था।

अय्यर का यह यह बेहतरीन प्रदर्शन आगे भी जारी रहे क्योंकि वह निश्चित ही आगे चलकर टेस्ट में भारत के बेहतरीन खिलाड़ी बन सकते है।

Previous Post

हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन ना किए जाने पर डेनियल विटोरी ने दिया बड़ा बयान

Next Post

एजाज पटेल ने लिए भारत के खिलाफ एक पारी में चटकाए 10 विकेट, बराबर किया अनिल कुंबले का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Nitesh Pratap

Nitesh Pratap

Next Post
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया भारत, बिना कोई रन जोड़े गवाएं कोहली और पुजारा समेत 3 अहम विकेट

एजाज पटेल ने लिए भारत के खिलाफ एक पारी में चटकाए 10 विकेट, बराबर किया अनिल कुंबले का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pages

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Categories

  • Home
  • News
  • Stats
  • Feature
  • Featured
  • Video
  • Trending

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV

No Result
View All Result
  • About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV