पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 सीजन के मेगा ऑक्शन में स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को शायद अपनी टीम में ना शामिल करें.
इसके बजाय वह एक ऐसे स्पिनर पर बोली लगा सकते है, जिसके लिए वह जरूरत से ज्यादा पैसा खर्च कर सके। आरसीबी की टीम द्वारा अपनी टीम में तीन खिलाड़ियों द्वारा रिटेन किया गया है।
लेकिन चहल को उन्होंने अपने साथ नहीं रखा। ऐसे में उन्हें ऑक्शन में उनका विकल्प खोजना ही पड़ेगा। चहल सालों से इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हुए थे ऐसे में उनका विकल्प खोजना मुश्किल होगा।
चोपड़ा का कहना है कि बैंगलोर ऑक्शन में मुंबई की टीम से रिलीज किए लेग स्पिनर राहुल चाहर को अपने साथ जोड़ने की पूरी कोशिश करना चाहेगी।
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि एम चिनास्वामी स्टेडियम में गेंदबाजी के लिए एक टॉप लेग स्पिनर का होना बहुत जरूरी है। चहल को मैदान पर गेंदबाजी करने में जबरदस्त सफलता मिली है।
आरसीबी उम्मीद करेगी कि उन्हें कोई ऐसा मिल जाए जो उनकी जगह को भर सके। उन्होंने कहा, ‘आरसीबी को राशिद खान नहीं मिलने वाले है, वे इसे भूल जाए तो बेहतर रहेगा।
वो राहुल चाहर को जरूर अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे। लेग स्पिनरों के अलावा अन्य स्पिनर चिन्नास्वामी स्टेडियम में उतने असरदार नहीं होते है।वह हवा में काफी तेज गेंदबाजी भी करके दिखा सकते हैं।
रवि बिश्नोई भी एक विकल्प हो सकते है, लेकिन मैं राहुल चाहर के बारे में सोच रहा हूं, वे उसके लिए जरूर अधिक पैसे खर्च करना चाहेंगे। ऑक्शन में मुश्किल है कि चहल आरसीबी में जगह बनाने में कामयाब हो पाए।’
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले केवल तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन किया गया है।
आरसीबी ने पूर्व कप्तान विराट कोहली, दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अपनी टीम में बनाये रखा है।
विराट कोहली को आरसीबी ने 15 करोड़ रूपये की राशि देकर टीम से जानें नहीं दिया है। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल को 11 करोड़ और मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ रूपये में रिटेन कर लिया है।
चौथे खिलाड़ी का ऑप्शन भी आरसीबी के पास मौजूद था लेकिन उन्होंने सिर्फ तीन नामों को शामिल करने का फैसला किया। चहल ने आईपीएल में 114 मैच खेले है।
इस दौरान उन्होंने 7.59 के इकॉनमी रेट से 139 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वह आईपीएल 2021 में उन्होंने 15 मैच खेले और 7.05 के इकॉनमी से 18 विकेट अपने नाम किये।
आईपीएल में ही शानदार प्रदर्शन करने की वजह से उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी। चहल ने भारतीय टीम के लिए अभी तक 56 वनडे मैच खेले है और 5.20 के इकॉनमी से 97 विकेट हासिल किये है।
वहीं भारत को उन्होंने 50 टी20 मैच रिप्रेजेंट किया है और 8.28 के इकॉनमी के साथ 64 बल्लेबाजों को आउट किया है।