• About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy
Saturday, May 3, 2025
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चौकों से अधिक छक्के जड़ने वाले 5 बल्लेबाज़

Utkarsh by Utkarsh
August 1, 2021 - Updated on October 8, 2021
in Stats
0
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चौकों से अधिक छक्के जड़ने वाले 5 बल्लेबाज़

टी20 क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप है और यही बात इस खेल को और भी रोमांचक बनाती है। रोमांच के ही कारण है के वर्तमान समय में टी20 क्रिकेट के प्रशंसकों की संख्या सबसे अधिक है। इस प्रारूप में बल्लेबाज़ अपने विकेट चिंता ना करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हैं।

वहीं दूसरी ओर गेंदबाज़ों का मुख्य उद्देश्य रनों की गति रोक करदबाव बनाना होता है। टी20 क्रिकेट में आमतौर पर बल्लेबाज़ अपनी टीम का स्कोर बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक बॉउंड्री लगाने का प्रयास करते।

आइए एक नज़र डालते हैं उन पांच खिलाड़ियों पर जिन्होंने टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों में चौकों से अधिक छक्के लगाए हैं।

नोट : यह आंकड़े कम से कम 45 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के हैं

1. हार्दिक पांड्या

इस सूची में पहला नाम भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का है। मौजूदा दौर में पांड्या विश्व के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ों में से एक हैं। विस्फोटक बल्लेबाज़ी के साथ पांड्या मैच समाप्त करना भी जानते हैं और इसलिए भारतीय टीम के लिए वे फिनिशर की भूमिका को वे निभा रहे हैं।

उनकी हार्ड हिटिंग क्षमता से पूरी दुनिया वाकिफ है और वे समय-समय अपनी योग्यता साबित भी करते आए हैं। वर्ष 2016 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना टी20 पदर्पण करने वाले पांड्या ने अबतक कुल 49 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इन मैचों में उन्होंने 145 के शानदार स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए हैं। इस दौरान पांड्या ने कुल 30 छक्के और 27 चौके लगाए हैं।

2. एल्बी मोर्केल

दक्षिण अफ्रीकी ऑल राउंडर एल्बी मोर्केल का नाम इस सूची में दूसरे पायदान पर आता है। एल्बी मोर्केल दक्षिण अफ्रीका के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर में से एक थे। वे मुख्यतः गेंदबाजी ऑलराउंडर थे जो समय आने पर टीम के लिये तेज रन भी बनाते थे।

मोर्केल को उनकी क्लीन हिटिंग के लिये जाना जाता है। वर्ष 2004 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध अपना टी20 अंतराष्ट्रीय पदर्पण करने वाले मोर्केल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल 50 टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 142 की स्ट्राइक रेट से 572 रन बनाए हैं। टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों में मोर्केल ने कुल 39 छक्के जड़े हैं और 29 चौके लगाए हैं।

3. आंद्रे रसेल

टी20 क्रिकेट के सबसे घातक और खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल। रसेल अपनी पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं। रसेल की लम्बे शॉट्स लगाने की क्षमता गेंदबाजों के लिए सिरदर्द होती है और उन्होंने इसे कई मौकों पर प्रदर्शित किया है।

वर्ष 2011 में पाकिस्तान के विरुद्ध अपना टी20 पदर्पण करने वाले रसेल ने 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 156 की शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 716 रन बनाए हैं। टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों में रसेल ने अब तक कुल 60 छक्के और 40 चौके लगाए हैं।

4. कीरोन पोलार्ड

वेस्ट इंडीज के कीरोन पोलार्ड टी20 के अनुभवी खिलाड़ी हैं। वह जिस आसानी से गेंद को बाउंड्री के पार भेजते हैं उससे ये साफ होता है कि वे कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड में मैच को अपने दम पर अपनी ओर मोड़ने की क्षमता रखते हैं।

वर्ष 2008 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टी20 अंतराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए अबतक कुल 86 टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 137.9 की स्ट्राइक रेट से 1378 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 93 छक्कों  और 79 चौके लगाए हैं।

5. एविन लुईस

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस इस सूची में एकमात्र सलामी बल्लेबाज़ हैं। वह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं और उन्होंने कई मौकों पर वेस्टइंडीज को तूफानी शुरुआत दिलायी है। लुईस ने वर्ष 2016 में अफगानिस्तान के विरुद्ध अपना टी20 अंतराष्ट्रीय पदर्पण किया था।

लुईस अब तक 45 टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों में शिरकत कर चुके हैं जिसमे उन्होंने 158 के स्ट्राइक रेट से 1318 रन बनाए हैं। उन्होंने टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में दो शतक भी लगाए हैं। इस सलामी बल्लेबाज़ ने टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों में अबतक कुल 103 छक्के और 95 चौके जड़े हैं।

Tags: Albie MorkelAndre RusselCricketCricket NewsEvin LewisHardik PandyaKieron Pollard
Previous Post

जानिए कितने संपत्ति के मालिक हैं पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग

Next Post

ब्रेकिंग : बीसीसीआई ने PCB के एजेंडे पर किया बड़ा एलान, खिलाड़ियों के भारत आने व खेलने पर बैन

Utkarsh

Utkarsh

Next Post
ब्रेकिंग : बीसीसीआई ने PCB के एजेंडे पर किया बड़ा एलान, खिलाड़ियों के भारत आने व खेलने पर बैन

ब्रेकिंग : बीसीसीआई ने PCB के एजेंडे पर किया बड़ा एलान, खिलाड़ियों के भारत आने व खेलने पर बैन

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pages

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Categories

  • Home
  • News
  • Stats
  • Feature
  • Featured
  • Video
  • Trending

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV

No Result
View All Result
  • About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV