टी20 क्रिकेट जब से आया है तब से हर मैच में छक्कों की बरसात देखने को मिल जाती है। किसी टी20 मैच में लगातार दो छक्के लगना अब आम बात हो गयी है लेकिन, लगातार चार छक्के मारना आसान बात नहीं है।
फिर भी ऐसे कई खिलाड़ी है जो ये कारनामा करके दिखा चुके हैं। आईपीएल इतिहास में अब तक 8 बार ऐसा हो चुका है कि जब किसी खिलाड़ी ने लगातार 4 छक्के लगाए है।
तो चलिए आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते है उन्होंने ये कारनामा कब करके दिखाया है।
1.) क्रिस गेल
टी20 क्रिकेट में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस्टोफर हेनरी गेल ने एक या दो नही बल्कि तीन बार लगातार चार छक्के जड़ने का कारनामा करके दिखाया है। उन्होंने यह कारनामा 2010, 2012 व 2018 में करके दिखाया था।
आईपीएल में पहली बार चार छक्के क्रिस गेल ने ही लगाए थे। गेल ने साल 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध हुए मैच में चार छक्के लगाए थे।
इस मैच में क्रिस गेल ने 13वें ओवर में रवि बोपारा की दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर चार छक्के जड़ दिए थे। गेल ने पहला छक्का डीप मिड-विकेट पर, दूसरा लॉन्ग-ऑन पर, तीसरा एक्स्ट्रा कवर पर और अंतिम छक्का लॉन्ग-ऑन पर मारा था। उस ओवर में कुल 33 रन बने थे।
क्रिस गेल
क्रिस गेल ने 2012 में सिर्फ चार नहीं, बल्कि एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर दिखाए थे। पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए गेल ने आईपीएल 2012 के 21वें मैच में राहुल शर्मा के 13वें ओवर की आखिरी पांच गेंदों को हवाई यात्रा पर भेज दिया था।
गेल के ये छक्के लॉन्ग-ऑन, डीप मिड-विकेट, स्ट्रेट, लॉन्ग-ऑन, और डीप स्क्वायर लेग पर आये थे। गेल के इन पांच छक्कों और एक सिंगल की मदद से उस ओवर में 31 रन बने थे।
क्रिस गेल
गेल ने 2018 में टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक राशिद खान के खिलाफ चार लगातार छक्के मारे थे। आईपीएल 2018 के 16वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की तरफ से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 14वां ओवर में बनाये थे।
गेल ने राशिद के इस ओवर की दूसरी गेंद से लेकर पांचवीं गेंद तक लगातार छक्के मारे थे। गेल ने इन लगातार चार छक्कों के अलावा इस मैच में शतक भी ठोंका था जिसकी मदद से पंजाब ने इस मैच को 15 रन से जीत लिया था।
2.) युवराज सिंह
सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने साल 2014 में आईपीएल के 34 मैच में राहुल शुक्ला की चार गेंदों पर चार छक्के जड़े दिए थे।
दिल्ली के खिलाफ इस मुकाबले में आरसीबी की ओर से खेलते हुए युवराज ने इस मैच के अंतिम ओवर की दूसरी गेंद को एक्स्ट्रा-कवर बाउंड्री के ऊपर और अगली गेंद को वाइड लॉन्ग-ऑफ पर भेजा जबकि तीसरे छक्के के लिए शुक्ला की चौथी गेंद को डीप मिड विकेट पर मारा दिया था।
लेकिन इसके बाद राहुल शुक्ला ने एक नो-बॉल फेंक कर युवराज के लिए चीजें और आसान कर दी थी।युवराज ने राहुल की पांचवीं गेंद पर लॉन्ग लेग में लगातार चौथा छक्का लगाकर फ्री-हिट का भरपूर फायदा उठा लिया था।
3.) ईशान किशन
आईपीएल 2018 के 41वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में मुंबई के बल्लेबाज ईशान किशन ने कुलदीप यादव के विरुद्ध लगातार चार छक्के मार दिए थे।
इस मैच के 14वें ओवर में ईशान किशन ने अंतिम चार गेंदों को हवाई यात्रा का सफर तय करा दिया था। ईशान किशन ने डीप मिड विकेट पर दो, डीप स्क्वायर लेग पर एक और लॉन्ग ऑफ पर एक गगनचुंबी छक्का लगा दिया था। किशन ने उस मैच में 21 गेंद में 62 रन की पारी खेली थी। मुंबई ने यह मैच 102 रन से जीत लिया था।
4.) जोफ्रा आर्चर
एक रेगुलर बल्लेबाज के लिए लगातार चार छक्के मारना मुश्किल रहता है लेकिन, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भी 2020 में लगातार चार छक्के मारने का कारनामा करके दिखाया है।
आर्चर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए पारी के अंतिम ओवर में लुंगी एनगिडी के खिलाफ यह कारनामा किया था। आर्चर ने पहला छक्का सीधा डाउन द ग्राउंड और दूसरा डीप मिड विकेट के ऊपर से लगाया फिर तीसरे और चौथे दोनों छक्के नो-बॉल पर आये।
हालाँकि वह अंतिम चार गेंदों में कोई और छक्का लगाने में कामयाब नहीं हुए लेकिन, शुरूआती दो गेंदों में उन्होंने 27 रन बना लिए थे। आर्चर की इस छोटी सी पारी ने मैच में बड़ा अंतर पैदा किया क्योंकि राजस्थान रॉयल्स इस मैच में सिर्फ 16 रन से ही जीती थी।
5.) राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया की एक पारी ने उन्हें क्रिकेट जगत में प्रसिद्धि दिलवा दी थी। राहुल तेवतिया ने 2020 के आईपीएल में शेल्डन कॉटरेल के 18 वें ओवर में चार छक्के जड़कर आईपीएल इतिहास का सबसे शानदार रन- चेज करके दिखा दिया था।
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान को 224 रनों का लक्ष्य दिया था। राजस्थान रॉयल्स को मैच जीतने के लिए अंतिम 18 गेंदों में 51 रन बनाने थे।
राहुल तेवतिया ने कॉटरेल के ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच को पलट कर रख दिया। इन पांच छक्कों में से चार छक्के लगातार 4 गेंद पर आये। तेवतिया ने ये चार छक्के लॉन्ग लेग, स्क्वायर लेग, वाइड लॉन्ग ऑफ और डीप मिड विकेट पर जड़े थे।
6.) रविंद्र जडेजा
2021 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस मुकाबले में रविन्द्र जड़ेजा ने हर्षल पटेल की चार गेंदों पर लगातार चार छक्के मार दिए थे।
पारी के अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने आए पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल ने पूरे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था लेकिन, रविन्द्र जड़ेजा ने पहली चार गेंदों में छक्के जड़कर उनका गेंदबाजी की लय बिगाड़ कर रख दी थी।
शुरुआती तीन गेंदों में छक्के लगने के बाद हर्षल ने बचने के चक्कर में धीमा बाउंसर डाला। लेकिन, ऐसा लगा जैसे जड़ेजा इस बाउंसर के लिए पहले से ही तैयार थे क्योंकि उन्होंने लगातार चौथी गेंद को हवाई यात्रा कराई और डीप-मिड विकेट बाउंड्री के पार छक्का जड़ दिया। उस अंतिम ओवर में कुल 37 रन बने थे।