टी20 फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए निरंतरता के साथ रन बनाना आसान काम नहीं होता है क्योंकि यहां पर उसे पिच और हालात को समझने का समय कम होता है।
जिसके चलते उन्हें तेजी से रन बनाने पड़ते है। इसी कारण हम सभी देखते हैं कि जब कोई बल्लेबाज 2 या 3 मैचों में टीम के लिए अधिक योगदान नहीं देता है तो उसकी जगह प्लेइंग इलेवन में खतरे में पड़ जाती है।
लेकिन बदलते प्रारुप के साथ बल्लेबाज भी खुद को बदलना सीख चुके हैं। इसमें उन्होंने टी20 फॉर्मेट में तेजी से रन बनाने के लिए अलग-अलग तरह के शॉट खेलने शुरू कर दिए है, जिसके चलते रन आसानी से बनने के साथ वह भी बड़ी पारियां खेलते हैं।
हम आपको ऐसे टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 या उससे अधिक रनों की पारियां खेलकर दिखाई है।
5- डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर क्रिकेट काकिसी भी फॉर्मेट में बल्लेबाजी करने का अंदाज नहीं बदलता है।
इसी कारण वॉर्नर तीनों ही फॉर्मेट में काफी सफल बल्लेबाज बन गए है। अभी तक डेविड वॉर्नर ने टी20 फॉर्मेट में 22 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारियां खेलकर दिखाई है।
उनके नाम पर 1 शतक के अलावा 21 अर्धशतक भी दर्ज हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 88 मैच खेले है और 140.48 के स्ट्राइक रेट से 2554 रन अपने नाम दर्ज किये है।
4- मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में बेहद विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जानें जाते हैं।
मार्टिन टी20 अंतरराष्ट्रीय में अभी तक 22 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारियां खेल चुके है,जिसमें 2 शतक के साथ-साथ 20 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
उन्होंने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2021 में और भारत के खिलाफ हुई 3 मैच की सीरीज में बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था।
112 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने कीवी टीम को रिप्रेजेंट करते हुए 136.71 के स्ट्राइक रेट से 3299 रन बनाये है।
3- बाबर आजम (25 पारियां)
पाकिस्तानी टीम के मौजूदा कप्तान और शानदार बल्लेबाज बाबर आजम की गिनती इस समय तीनों फॉर्मेट में टॉप-5 बल्लेबाजों में होती है।
बाबर आजम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1 शतक के साथ 24 अर्धशतकीय पारियां खेलकर दिखाई है। जिसके चलते उन्होंने अभी तक 25 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारियां खेखेली है।
बाबर ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 70 मैच खेले है और 128.82 के स्ट्राइक रेट से 2534 रन बनाये है। पाकिस्तान के कप्तान ने टी20 2021 में बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। उनकी कप्तानी में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
2- विराट कोहली
पूर्व भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान विराट कोहली का क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन निरंतर तौर पर देखने को मिलता रहता है।
विराट अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में 29 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारियां खेल चुके हैं, जिसमें सभी 29 पारियां अर्धशतक के रूप में आयी है। विराट कोहली ने भारत के लिए 95 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए 3227 रन बनाये है।
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.90 का रहा है। इस फॉर्मेट में उनके कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को कप्तान बना दिया गया है और उनकी कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से मात दे दी थी।
1- रोहित शर्मा
मौजूदा भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान रोहित शर्मा की गिनती लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है। इस बात का अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है।
जो आसानी के साथ किसी भी विपक्षी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर देते है। रोहित ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 30 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारियां खेली है, जिसमें 4 शतकीय और 26 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
इस सलामी बल्लेबाज ने भारत के लिए 119 मैच खेले है और 140.28 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3197 रन बनाये है।