इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने खिताब को चौथी बार अपने नाम किया।
आईपीएल इतिहास की सबसे मजबूत टीम में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अगले सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर रणनीति बनाना आसान नहीं है। दरअसल, टीम का लंबे समय से हिस्सा कई खिलाड़ियों को उन्हें रिलीज करना पड़ेगा।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम में बाकी टीमों के मुकाबले एक जो सबसे खास बात रही, वह यह कि उन्होंने अपने कई खिलाड़ियों को साथ में रखा। इसके चलते टीम हर सीजन में काफी मजबूत दिखाई दी और इसका उदाहरण साल 2021 के सीजन में मिली जीत है।
जिसमें इससे पहले के सीजन में टीम प्लेऑफ तक के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। लेकिन उन्होंने अपने सभी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया जिससे अगले सीजन में टीम ने फिर से विजेता बनकर दिखाया।
अब हम आपको ऐसे 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको चेन्नई सुपर किंग्स रिटेन करने का फैसला कर सकती है।
4- मोईन अली
विदेशी खिलाड़ी होने की वजह से मोईन अली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक अच्छा ऑलराउंडर विकल्प हो सकते हैं। अगला सीजन भारत में होने के साथ वह नंबर-3 पर सुरेश रैना की जगह बल्लेबाजी करने के साथ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते है।
वहीं, इस फॉर्मेट में मोईन काफी शानदार खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच जीतने का माद्दा रखते है। मोईन ने इस सीजन में चेन्नई की तरफ से 15 मैच खेलते हुए 137.30 की औसत के साथ 357 रन बनाये। इसके अलावा उन्होंने अपनी फिरकी गेंदबाजी में ६ बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
3 – ऋतुराज गायकवाड़
पिछले 2 आईपीएल सीजन में किसी एक युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा प्रभावित करके दिखाया है तो वह गायकवाड़ ही है।
IPL 2021 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को विजेता बनाने में गायकवाड़ ने बल्ले से काफी अहम भूमिका निभाई थी। भविष्य के तौर पर टीम की मजबूती को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें रिटेन करने का फैसला कर सकती है।
गायकवाड़ ने 16 मैच खेले और 136.26 के स्ट्राइक रेट के साथ 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले थे।
उनके ओवरऑल करियर की बात करें तो उन्होंने दो सीजन में चेन्नई के लिए 22 मैच खेले है और 132.12 के स्ट्राइक रेट से 839 रन अपने नाम किये है।
2- रविंद्र जडेजा
मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में टॉप-5 ऑलराउंडर्स में रविंद्र जडेजा का नाम जरूर शामिल किया जाएगा। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम डेब्यू करने वाले जडेजा अब पिछले कई सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेलते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है।
ऐसे में अगर चेन्नई उन्हें रिटेन करेगी तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। जडेजा ने इस सीजन में 16 मैच खेले और 145.51 के स्ट्राइक की मदद से 227 रन बनाये और साथ ही साथ एक अर्धशतक भी जमाया।
वहीं अपनी फिरकी में उन्होंने 13 बल्लेबाजों को फंसाया। आईपीएल में कुल मिलाकर उन्होंने 200 मैच खेले है और 128.07 के स्ट्राइक रेट से 2386 रन बनाये है। गेंदबाजी करते समय 127 विकेट हासिल किये है।
1- महेंद्र सिंह धोनी
पिछले 2 सीजन से यह चर्चा हर तरफ सुनने को मिली थी कि यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होने वाला है लेकिन वह अगले सीजन में खेलने के लिए फिर से तैयार हो जाते हैं।
एक कप्तान के तौर पर उनका मैदान में योगदान इसी बात से समझ सकते है कि विपक्षी टीमें उनकी मौजूदगी से ही दबाव में दिखाई देने लगती हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के अगले सीजन में भी वह कप्तान के तौर पर दिखाई देंगे।
इस बात की सभी को पूरी तरह उम्मीद है क्योंकि उन्होंने बेहतरीन कप्तानी करते हुए चेन्नई को 4 बार आईपीएल का चैंपियन बनाया है और बल्ले से भी उनका योगदान शानदार है।
इस सीजन में बल्ले से उनका प्रदर्शन खराब रहा। इस सीजन में खेले 16 मैच में उन्होंने 106.54 के स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाये। वहीं अपने पूरे आईपीएल करियर में उन्होंने 220 मैच खेले है और 135.83 के स्ट्राइक रेट से 4746 रन बनाये है। इस दौरान धोनी के बल्ले से 23 अर्धशतक निकले है।