रोहित शर्मा को सीमित ओवरों के क्रिकेट का बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है और इस इस बात का अंदाजा उनके रिकार्ड्स को देखकर लगाया जा सकता है। l
उनके नाम वनडे क्रिकेट में 264 सर्वोच्च व्यक्तिगत है। जो उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया है। पिछले 7 सालों में उनके इस रिकॉर्ड के करीब कोई भी क्रिकेटर नहीं पहुंच पाया है।
रोहित ने अपनी 264 रन की पारी में 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे। कुछ ही क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे में दोहरे शतक बनाया है और यह सबसे कठिन कार्यों में से एक भी है।
आज हम आपको 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो रोहित शर्मा के सर्वोच्च व्यक्तिगत वनडे क्रिकेट के स्कोर को तोड़ सकते है।
मार्टिन गप्टिल
मार्टिन गप्टिल ने हाल ही में समाप्त हुए टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में और भारत के खिलाफ हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में कुछ बेहतरीन पारियां खेली थी।
न्यूजीलैंड का यह सलामी बल्लेबाज सीमित ओवरों के प्रारूप में बेहतरीन क्रिकेटर है। 35 वर्षीय गप्टिल ने 2015 के वर्ल्ड कप में 237 रन की पारी खेली जो वनडे क्रिकेट में अभी भी दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।
जब वह गेंदबाजों की पिटाई करना शुरू कर देते है तो उन्हें रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है। रोहित शर्मा के वनडे में खेली गयी सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी को मार्टिल गप्टिल तोड़ सकते है।
उन्होंने अभी तक कीवी टीम को 186 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 42.23 के औसत के साथ 6927 रन बनाये है। इस दौरन उनके बल्ले से 16 शतक और 37 अर्धशतक भी निकले है।
जोस बटलर
जोस बटलर ने हाल ही में इंग्लैंड के लिए एक टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने सुपर 12 के मैच में श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहला शतक जड़ा था। बटलर छोटे प्रारूप के बडे क्रिकेटर है।
अभी उन्हें 50 ओवर के प्रारूप में अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करना बाकी है। वो बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी है ये बात हम सब जानते है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज कभी भी बड़े छक्के मार सकता है।
वह 360 डिग्री के खिलाड़ी भी हैं और अगर उन्हें इंग्लैंड के लिए शीर्ष क्रम में जगह मिलती है तो यह बल्लेबाज बहुत खतरनाक साबित होगा। वह रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने वाले शीर्ष दावेदारों में से एक हैं।
जोस बटलर के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 148 मैच खेले है और 38.72 के औसत के साथ 3872 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 20 अर्धशतक भी लगाए है।
डेविड वार्नर
डेविड वार्नर ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दिखा दिया कि उनकी गिनती सीमित ओवरों के क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी में की जाती है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को पहली बार खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 7 मैच खेले और 289 रन बनाये।
बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। वार्नर ने वनडे क्रिकेट में अभी तक 128 मैच खेले है और 45.45 के औसत के साथ 5455 रन बनाये है। वनडे क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 179 है।
अपने वनडे करियर में उन्होंने 18 शतक और 23 अर्धशतक लगाए है। उनमें वो क्षमता है की वो आने वाले समय में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ सकते है।
क्विंटन डी कॉक
दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को व्हाइट-बॉल क्रिकेट का अच्छा खिलाड़ी माना जाता है। वह अपने प्रदर्शन के दम पर किसी भी विपक्षी टीम में उथल-पुथल मचा सकते है।
हालांकि इस विकेटकीपर विकेटकीपर-बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन फिर भी वह एक शानदार खिलाड़ी है इस बात में कोई शक नहीं है और वो फॉर्म में वापसी बहुत जल्द करेंगे।
वनडे क्रिकेट में डी कॉक का 45 का औसत और 95.5 का स्ट्राइक रेट है। वो तीनों ही प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका को रिप्रेजेंट करते है और उनमें रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता रखता है।
डी कॉक ने अभी तक 124 मैच खेले है और 5355 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 26 अर्धशतक निकले है। उनका सर्वोच्च स्कोर 178 रन है।
फखर ज़मान
पाकिस्तान को फखर ज़मान से टी20 वर्ल्ड कप 2021 में काफी उम्मीद थी लेकिन ये खिलाड़ी उस हिसाब का प्रदर्शन नहीं कर पाया जिसके लिए ये जाना जाता है।
उन्हें ज्यादा मौके भी नहीं मिले क्योंकि मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम बेहतरीन खेल दिखा रहे थे। ज़मान पहले ही वनडे में दोहरा शतक बना चुके हैं और उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 193 रनों की शानदार पारी खेली थी।
वह भी तब जब सभी हालात पाकिस्तान की जीत के पक्ष में नहीं थे। पाकिस्तान वो मैच हार गया था लेकिन उनकी इस पारी ने सभी का दिल जीत लिया था। वह निश्चित रूप से रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।