टी20 क्रिकेट के आ जाने से पिछले 12-13 सालों में क्रिकेट की लोकप्रियता में बहुत इजाफा हुआ है। एक समय जहां एक ओवर में 10 या 15 रन मार देना काफी बड़ी होती थी लेकिन अब एक ओवर में 36 रन भी बन जाते है।
हर्शल गिब्स, युवराज सिंह और किरोन पोलार्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह कारनामा करके दिखा चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी भी थिसारा परेरा को एक ओवर में चैंपियंस लीग में सर्वाधिक 34 रन बना चुके है।
टी20 क्रिकेट जैसे कि आईपीएल में गेंदबाजों के लिए बचना कभी-कभी बहुत मुश्किल हो जाता है और बल्लेबाज उनकी गेंद को मैदान के चारों ओर पहुंचाते हैं। आईपीएल, जो कि वर्ल्ड में टी20 की सबसे बड़ी लीग है।
यहां पर हमेशा ही हमने बल्लेबाजों द्वारा गेंदबाजों की खूब पिटाई होती हुई देखी है और अक्सर गेंदबाजों से महंगे ओवर देखने को मिल जाते है। तो आज हम आपको CSK के उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाये है।
3- एल्बी मोर्कल
2012 में हुए एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 206 रन का लक्ष्य दिया। उसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 18 ओवर में 4 विकेट खोकर 164 रन बना चुकी थी।
उन्हें अंतिम दो ओवरों में 42 रन बनाने थे और ऐसे में कप्तान डेनियल विटोरी ने विराट कोहली से गेंदबाजी करवाई और उनके उस ओवर में पूरा मैच ही पलट गया।
कोहली के इस ओवर में एल्बी मोर्केल ने दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 28 रन जड़ दिए और चेन्नई को इस मैच में वापस लाकर खड़ा कर दिया था। इस जीत को आईपीएल के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।
चेन्नई ने यह मैच अंतिम गेंद पर अपने नाम कर लिया था। उस मैच में जीत के हीरो एल्बी मोर्केल बने थे। यह चेन्नई की तरफ से एक ओवर में बनाये गए तीसरे सबसे ज्यादा रन हैं।
2- सुरेश रैना (32)
मिस्टर आईपीएल के नाम से लोकप्रिय रैना ने 2014 में हुए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिखा दिया कि आखिर उन्हें क्यों यह दर्जा मिला है। पंजाब द्वारा मिले 227 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने तेज शुरुआत की जिसमें रैना का बहुत बड़ा योगदान था।
पारी के छठे ओवर में ऐसी बल्लेबाजी करके दिखाई थी। किसी ने उनसे इस तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद नहीं की थी। उस ओवर में गेंदबाजी करने परविंदर अवाना आये और उनकी पहली दो गेंदों में सुरेश रैना ने छक्के मार दिए फिर अगली तीन गेंदों पर 3 चौके लगाए।
इस वजह से अवाना दबाव में आ गए और आखिरी गेंद नो बॉल फेंक दी। उस गेंद पर भी रैना ने चौका जड़ दिया और फिर आखिरी गेंद को भी बॉउंड्री के पार पहुंचा दिया और उस ओवर में कुल मिलाकर 32 रन बना डालें।
बदकिस्मती से उस मैच में रैना को रन आउट होकर जाना पड़ा लेकिन उन्होंने उस मैच में मात्र 25 गेंदों में 87 रनों की पारी खेलकर फैंस को अपना दीवाना बना लिया था। जगह बना ली। यह चेन्नई की तरफ से एक ओवर में बनाये गए दूसरे सबसे ज्यादा रन है।
1- रविंद्र जडेजा
आईपीएल 2021 के 19वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रविंद्र जडेजा का बतौर बल्लेबाज उन्होंने अलग ही रुख अपनाया हुआ था। एक समय उस मैच में जडेजा काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे।
चेन्नई की पारी के आखिरी ओवर में बैंगलोर की तरफ से हर्षल पटेल गेंदबाजी करने आये और उनके उसी ओवर में जडेजा ने 37 रन बटोर लिए। जडेजा ने नो बॉल सहित 7 गेंदों में पांच छक्कों और 1 चौके और दो रन बनाये।
इसी कारण से जडेजा एक ओवर में चेन्नई के लिए एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। यह CSK की तरफ से एक ओवर में बनाये गए सबसे ज्यादा रन है।