किसी भी खेल में खिलाड़ियों को चोट लगना लाजिमी है। हालांकि, कई बार चोट किसी खिलाड़ी के करियर को खत्म कर देती है या जब चोटिल होने के बाद क्रिकेटर मैदान पर खिलाड़ी वापसी करते है।
तब वह पुरानी लय खो देते हैं। हालांकि, खिलाड़ी की चोट कारण हर बार खेल नही रहता है। बल्कि, कभी-कभी, ये कारण गैर-क्रिकेटिंग भी होते है, दुर्भाग्य से कुछ खिलाड़ियों के लिए ये चोटें काफी नुकसान पैदा करते है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो कुछ गैर-क्रिकेटिंग कारणों से अपने आपको चोटिल कर बैठे है और महत्वपूर्ण मैचों में नहीं खेल पाए है।
1.) डग ब्रेसवेल
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल उन खिलाड़ियों में शामिल है जो अपने गैर-क्रिकेटिंग कारणों से अपने आपको चोटिल करवा बैठे थे।
ब्रेसवेल को साल 2013 में चोट लग गयी थी और जिसके कारण वह एक महत्वपूर्ण सीरीज में नहीं खेल पाए थे। दरअसल, डग ब्रेसवेल ने घर पर एक पार्टी का आयोजन रखा था।
जिसके बाद सफाई करते समय टूटे हुए शीशे पर उनका पैर आ गया और उस वजह से उनके पैर में बड़ा घाव हो गया था।इसलिए, वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं पाए थे। उनकी जगह इयान बटलर को टीम में जगह दी गयी थी।
2.) जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा क्योंकि इस साल वो चोटिल ही होते रहे। चोट की ही वजह से वो आईपीएल 2021 में खेलते हुए नहीं दिखाई दिए थे। इसके अलावा, टी20 वर्ल्ड कप में भी वो नहीं खेले थे।
इन सबका कारण उनकी कोहनी में चोट लगना था और साथ ही साथ खबरें आयी थी कि उनकी उंगली में भी फैक्चर हुआ है। खबरों की मानें तो जोफ्रा आर्चर के घर में एक फिश टैंक गिर गया और जिसकी सफाई करते समय उनका हाथ कट गया था और उनके दाहिने हाथ की मध्यमा अंगुली में काफी चोट लग गयी थी।
हालांकि, इस चोट के बाद भी वो कुछ मैच खेलते हुए दिखाई दिए थे। लेकिन, फिर अंततः उन्हें इस चोट से उबरने के लिए सर्जरी से गुजरना पड़ा था।
3.) बेन स्टोक्स
क्रिकेट जगत में बेन स्टोक्स की गिनती बेहतरीन ऑलराउंडरो में की जाती है। स्ट्क्स एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान पर भावनाओं को व्यक्त करते समय बिल्कुल भी हिचकिचाते नहीं हैं।
हालाँकि, दिग्गज ऑलराउंडर एक बार बहुत ही शर्मनाक घटना का हिस्सा बना गया और इसी घटना की वजह से वो 2014 के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। टी 20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज चल रही थी।
इस सीरीज के तीसरे मैच में बेन स्टोक्स जल्दी आउट हो गए और इसके बाद उन्होंने गुस्से में अपने ड्रेसिंग रूम के लॉकर पर मुक्का जड़ दिया। इसकी वजह से उनकी कलाई में काफी चोट आ गयी थी। स्टोक्स के लिए यह एक खराब टूर्नामेंट रहा था।
4.) हसन अली
साल 2018 में पाकिस्तान ने जब जिम्बाब्वे का दौरा किया था तब हसन अली एक अजीब हरकत के कारण कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए थे।
पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज की पहचान ‘बॉम्ब सेलिब्रेशन’ के रूप में की जाती है जोकि तब करते हुए दिखाई देते है जब वो विकेट लेते है।
इसी तरह, उन्होंने एक मैच में विकेट लेने के बाद अपने ही अंदाज में खुशी मनायी लेकिन, इससे उनकी गर्दन में चोट लग गई। इस घटना की वजह से वो उस सीरीज के अगले दो मैचों से बाहर हो गए थे।
5.) डेवोन कॉनवे
डेवोन कॉनवे उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है जो हाल ही में अपने गैर-क्रिकेटिंग कारणों से खुद को चोटिल करवा बैठे थे। आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2021 के सेमीफाइनल में कॉनवे ने अपना विकेट गंवाने के बाद बल्ले पर जोरदार मुक्का मारा था।
उस समय वो 38 गेंदों पर 46 रन जोड़ चुके थे और एक बड़ी पारी की और धीरे-धीर बेहद रहे थे लेकिन, लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर जोस बटलर ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया।
इस कारण वो बेहद निराश हो गए थे और अपने बल्ले पर मुक्का मार दिया था। मैच के बाद जब वो स्कैन के लिए गए तो पता चला की उनका हाथ टूट गया है और उनकी इस गलती की वजह से वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल से बाहर हो गए थे।