खेल के किसी भी प्रारूप में हैट्रिक लेना बहुत बड़ी बात होती है, चाहे वह फुटबॉल हो या हॉकी में 3 गोल करना हो या फिर क्रिकेट में लगातार तीन गेंदों में 3 विकेट लेना हो।
क्रिकेट के इतिहास में कई खिलाड़ीऐसे है जिन्होंने हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। उन्हीं में से कुछ खिलाड़ियों ने वनडे और टी20 दोनों ही प्रारूपों में हैट्रिक ली है, जोकि अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने वनडे और टी20 दोनों में हैट्रिक लेने का कारनामा करके दिखाया है।
1.) ब्रेट ली
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली उन गेंदबाजों में शामिल है। जिन्होंने वनडे और टी 20 दोनों में ही हैट्रिक ली है। उन्होंने, साल 2003 में दक्षिण अफ्रीका में हुए वनडे वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली थी।
डरबन में ऑस्ट्रेलिया और केन्या के बीच हुए मैच में ब्रेट ली ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए यह कारनामा किया था। इसके अलावा ब्रेट ली टी20 क्रिकेट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं।
उन्होंने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा करके दिखाया था। दिलचस्प बात ये है कि यह वर्ल्ड कप भी दक्षिण अफ्रीका में ही खेला गया था।
अपनी इस हैट्रिक में उन्होंने शाकिब अल हसन, मशरफे मुर्तजा और आलोक कपाली का विकेट लिया था। ली ने अपने वनडे करियर में 221 मैच खेले है और 4.76 के इकॉनमी के साथ 380 विकेट लिए है।
वहीं टी20 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 25 मैच में रिप्रेजेंट किया है और 28 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उनका इकॉनमी 7.86 का रहा।
2.) थिसारा परेरा
श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर थिसारा परेरा अपनी गेंदबाजी कौशल से ज्यादा अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जानें जाते थे। उन्होंने कई मैचों में श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है।
वनडे और टी20 फॉर्मेट में उन्होंने जो हैट्रिक ली थी वो दोनों ही बेहतरीन टीमों के खिलाफ आयी थी। परेरा की वनडे हैट्रिक साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ आयी थी।
जबकि टी20 में साल 2016 में उन्होंने हैट्रिक लेकर बता दिया था कि वो बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखा सकते है। परेरा ने जो वनडे में हैट्रिक ली थी उसमें पाकिस्तान के यूनिस खान, शाहिद अफरीदी और सरफराज अहमद शामिल थे।
जबकि टी20 में उन्होंने हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना और युवराज सिंह को अपना शिकार बनाया था। परेरा ने अपने वनडे और टी20 करियर में कुल मिलाकर 250 मैच खेले है और 226 विकेट चटकाए है।
3.) लसिथ मलिंगा
यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर लसिथ मलिंगा क्रिकेट इतिहास में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है। जो वनडे क्रिकेट में तीन हैट्रिक लेने का कारनामा कर चुके हैं। जबकि टी20 में उन्होंने दो हैट्रिक ली है।
साल 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में मलिंगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार चार गेंदों में चार विकेट हासिल किये थे। वहीं टी20 में उनकी एक हैट्रिक बांग्लादेश के खिलाफ आयी और दूसरी हैट्रिक उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लेकर दिखाई थी।
बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेने के बाद भी श्रीलंका वो मैच हार गयी थी। हालांकि टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत मिली थी। मलिंगा ने श्रीलंका को वनडे और टी20 में कुल 310 मैच खेले है और 445 विकेट अपने नाम किये है।
4.) वानिंदु हसरंगा
वानिंदु हसरंगा उन खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपना एक अलग मुकाम बना लिया है। जिन्होंने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में हैट्रिक लेने का कारनामा करके दिखाया है।
श्रीलंकाई ऑलराउंडर ने हसरंगा ने साल 2017 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले अपने पहले वनडे मैच में 2.4 ओवर डालें और हैट्रिक भी अपने नाम की। हसरंगा इस समय टी20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर 1 गेंदबाज बने हुए है।
उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक ली लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उनकी ये हैट्रिक टीम को हार से नहीं बचा पायी। हसरंगा ने वनडे और टी20 में कुल मिलाकर 62 मैच खेले है और 81 विकेट हासिल किये है।