क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में अगर कोई खिलाड़ी निरंतर शानदार प्रदर्शन करता रहता है तो इससे उस खिलाड़ी के क्लास, कौशल के बारे में पता चल जाता है।
टेस्ट क्रिकेट में भी कई ऐसे बल्लेबाज और गेंदबाज है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी और अपने बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से अपनी टीम को मैच जितवाए है।
तो आज हम आपको उन टॉप पांच गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया हो। इन टॉप 5 गेंदबाजों में कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है।
5. मुथैया मुरलीधरन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन ने लिए है। मुरलीधरन ने श्रीलंका के लिए 133 टेस्ट मैच खेले है और 800 विकेट अपने नाम किये है।
क्रिकेट इतिहास के महानतम स्पिनरों में से एक मुरलीधरन ने साल 2001 में 12 टेस्ट मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 21.23 की औसत से 80 विकेट हासिल किये थे। उस साल उनका एक पारी में उनका बेस्ट फिगर 88 रन देकर 7 विकेट था।
जबकि एक मैच में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उस साल 170 रन देकर 11 विकेट अपने नाम किये थे। इस साल मुरलीधरन ने एक पारी में 7 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किये थे।
4. एलन डोनाल्ड
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डोनाल्ड ने साल 1998 में 14 मैच में 80 विकेट अपने नाम किए थे। उबल्लेबाज को आउट किया था और इस दौरान उनका औसत 19.63 का रहा था।
इस दिग्गज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन देकर 8 विकेट रहा था, जबकि एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88 रन देकर छह विकेट लेना रहा।
इस तेज गेंदबाज ने 72 टेस्ट मैच खेले है और 22.25 के औसत से 330 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं वनडे में उन्होंने 164 मैच खेले है और 95 विकेट अपने नाम किये थे।
3. डेनिस लिली
80 के दशक में डेनिस लिली अपनी कहर बरपाती गेंदों से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान करा करते थे। बल्लेबाजों को उनकी गेंदों का सामना करने में दिक्कत होती थी।
ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने 1981 में 13 मैच में 85 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 83 रन देकर सात विकेट हासिल करना रहा।
जबकि एक मैच में उन्होंने 159 रन देते हुए 11 विकेट हासिल किये थे। इस साल डेनिस लिली ने 5 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किये है।
2. मुथैया मुरलीधरन
मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में एक साल में एक बार और सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनाम कर चुके हैं। श्रीलंका की तरफ से खेलने वाले इस पूर्व महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने साल 2006 में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था।
इस साल मुरलीधरन ने 11 टेस्ट मैच में 90 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इस दौरान उनका औसत 16.90 रहा। वहीं एक पारी में 83 रन देकर 7 विकेट लिए जोकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
1. शेन वार्न
एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न टॉप पर काबिज है। वार्न ने 2005 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया।
इस साल वार्न ने 15 टेस्ट मैच खेले और 22.02 के औसत से 96 विकेट अपने नाम किये थे। एक पारी में 46 रन देकर 6 विकेट हासिल करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वार्न ने इस साल 6 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया।
इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में वो दूसरे स्थान पर मौजूद है। उन्होंने अपने करियर में 145 टेस्ट मैच खेले है और 25.41 की औसत के साथ 708 विकेट हासिल किये है।