जब से टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई है तबसे इस फॉर्मेट में खिलाड़ियों का रुझान ज्यादा देखने को मिला है। कई देशों में कई टी20 लीग्स खेली जाती है जिससे टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता में चार चाँद लगे है।
इस फॉर्मेट में हमेशा बल्लेबाजों को बोलबाला रहा है क्योंकि इस फॉर्मेट में गेंदबाजों की काफी पिटाई होती है और दर्शकों का मनोरंजन हो जाता है क्योंकि उनको चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिल जाती है।
फिर भी गेंदबाज अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से बल्लेबाज को परेशान करने में कामयाब रहते है और आसानी से रन बनाने नहीं देते।
कई गेंदबाज तो अपनी गेंदबाजी की बदौलत अपनी टीम को मुश्किल मैच तक जीता देते है और ऐसा हमने कई बार होते हुए देखा है। गेंदबाज कई तरह के वैरिएशन डालता है जिससे बल्लेबाज को गेंद खेलने में परेशानी होती है।
तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया हो।
वानिंदु हसरंगा
श्रीलंका के लेग ब्रेक गेंदबाज हसरंगा ने टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2019 में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है।
लेकिन सबसे बेहतरीन प्रदर्शन उनका साल 2021 में निकलकर आया। इस साल उन्होंने 20 मैच खेले और 5.44 के बेहतरीन इकॉनमी रेट के साथ 36 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
हसरंगा का बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन भारत के खिलाफ अगस्त में तीसरे टी20 मैच में आया। हसरंगा ने उस मैच में 4 ओवर में केवल 9 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किये।
उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से भारत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 81 रन ही बना पाया और श्रीलंका ने यह मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। हसरंगा टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 8 मैच में 5.20 के इकॉनमी के साथ 16 विकेट लिए थे।
तबरेज शम्सी
साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी इस समय टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर 2 गेंदबाज है। पहले स्थान पर श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा है।
शम्सी ने जून 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया था। तब से लेकर और अब तक वो साउथ अफ्रीका के लिए 47 टी20 मैच खेल चुके हैं और 6.74 के बेहतरीन इकॉनमी रेट के साथ 57 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
शम्सी ने 2021 में 22 मैच खेले और 5.72 के बेहतरीन इकॉनमी के साथ 36 विकेट लिए है। साल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में दूसरे स्थान पर मौजूद है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट फरवरी में पाकिस्तान के खिलाफ आया।
दिनेश मगन नाकरानी
एसोसिएट देश युगांडा की तरफ से क्रिकेट खेलने वाले भारतीय मूल के दिनेश मगन नाकरानी साल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में तीसरे स्थान पर मौजूद है।
नाकरानी ने इस साल युगांडा के लिए 22 मैच खेले और 5.05 के बेहतरीन इकॉनमी के साथ 35 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन एसोसिएट देश लिसोटो (साउथ अफ्रीका से घिरा एक उच्च ऊंचाई वाला, भूमि से घिरा राज्य) के खिलाफ आया उस मैच में उन्होंने 7 रन देते हुए 6 विकेट हासिल किये।
उन्होंने युगांडा के लिए अभी तक 26 मैच खेले है और 5.43 के बेहतरीन इकॉनमी रेट के साथ 40 विकेट हासिल किये है।
एंड्रयू टाय
एक समय ऑस्ट्रेलिया के टी20 विशेषज्ञ कहे जानें वाले गेंदबाज एंड्रयू टाय साल 2018 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बना चुके हैं।
टाय ने 2018 में 19 मैच खेले और 8.56 के बेहतरीन इकॉनमी के साथ 31 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। टाय का का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया।
उस मैच में टाय ने 23 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किये थे। एंड्रयू टाय के करियर की बात करें तो वो अब तक 32 मैच खेल चुके है और 8.75 के बेहतरीन इकॉनमी के साथ 47 विकेट भी ले चुके हैं।
वसीम अब्बास
एसोसिएट देश माल्टा के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अब्बास ने साल 2021 में 18 मैच खेले और 29 विकेट चटकाए और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.22 का रहा।
अब्बास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन एसोसिएट देश रोमानिया के खिलाफ आया। रोमानिया के खिलाफ हुए उस मैच में अब्बास ने 4 ओवर में 37 रन देते हुए 5 बल्लेबाजों को आउट किया।
उन्होंने अभी तक 23 टी20 इंटरनेशनल मैच में माल्टा को रिप्रेजेंट किया है और 7.38 के इकॉनमी के साथ 31 विकेट चटकाए है।
वसीम अब्बास ने अपना डेब्यू एसोसिएट देश चेक रिपब्लिक के खिलाफ अक्टूबर 2019 में किया। जिस तरह वो गेंदबाजी करते है उसे देखना शानदार है।