क्रिकेट को एक अनिश्चितता भरा हुआ खेल कहते है। हमने कई बार देखा है कि टीमें जीता हुआ मैच हार जाती है और हारा हुआ मैच में जीत हासिल कर लेती है।
कुछ बेहतरीन व्यक्तिगत प्रदर्शन भी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाते है क्योंकि विरोधी टीम उस दिन ज्यादा अच्छा क्रिकेट खेलकर दिखा देती है।
वनडे क्रिकेट में कई बार ऐसा देखने को मिला है कि जब किसी बल्लेबाज ने 150 से भी ज्यादा का स्कोर बनाया हो और फिर भी टीम को हार सामना करना पड़ा।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको आपको वनडे क्रिकेट की ऐसी बेहतरीन पारियों के बारे में बताते है। जहां टीम को हार मिली हो।
1. चार्ल्स कॉवेंट्री
इस मैच में जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहला विकेट 5 रन पर गिरने के बाद बल्लेबाजी करने चार्ल्स कॉवेंट्री के नाबाद 194 रन की पारी की मदद से जिम्बाब्वे 312 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
इस पारी में कॉवेंट्री ने 156 गेंद का सामना किया और 16 चौके और 7 छक्के भी लगाए। इस मैच में जिम्बाब्वे और भी बड़ा स्कोर बना सकती थी लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया।
जवाब में बांग्लादेश ने तमीम इइकबाल की 154 रन की पारी की बदौलत मैच 48वें ओवर में ही अपने नाम कर लिया।
2. मैथ्यू हेडन
न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही थी और सीरीज का आखिरी मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप करना चाहती थी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैथ्यू हेडन के 166 गेंद में खेली नाबाद 181 रनों की पारी की बदौलत 350 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। हेडन ने अपनी इस पारी में 11 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के भी लगाए।
जवाब में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 41 रन के स्कोर पर न्यूज़ीलैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था लेकिन पीटर फुल्टन और ब्रेंडन मैकलम के अर्धशतकों और क्रेग मैकमिलन के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने 1 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया.
यह मैच जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप कर दिया। हेडन की इतनी बेहतरीन पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पायी।
3. एविन लुईस
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने ने एविन लुईस के 130 गेंद में नाबाद 176 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से ही वेस्टइंडीज 356 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
लुईस ने इस पारी में 17 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े। लुईस आसानी से दोहरा शतक जड़ सकते थे लेकिन वह चूक गए क्योंकि पारी के 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर वो चोटिल हो गए।
इसी वजह से वो स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर गए। जवाब में जेसन रॉय, जोस बटलर और मोइन अली की बेहतरीन पारियों के दम पर इंग्लैड ने डकवर्थ लुइस नियम से 6 रन से यह मैच अपनी झोली में डाल लिया।
4. सचिन तेंदुलकर
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 351 रन का लक्ष्य दिया था। सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 141 गेंद में 175 रन की बेहतरीन पारी खेलकर दिखाई। अपनी इस बेहतरीन पारी में उन्होंने 19 चौके और 4 छक्के भी लगाए।
सचिन ने सुरेश रैना के साथ मिलकर 137 रन की बेहतरीन साझेदारी की और मैच में भारत को जीत के करीब ला खड़ा किया। जब सचिन आउट हुए तो भारत को 18 गेंद पर 20 रन बनाने थे लेकिन उनके आउट होने के बाद भारत को 13 रन से मैच में हार का सामना करना पड़ा।
5. डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस पांच मैच की सीरीज के पहले चार वनडे हार चुका था और उस पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा था। पांचवे वनडे में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 327 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर ने 136 गेंदों पर 24 चौकों की मदद से 173 रन की पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया।
अंत मे अफ्रीका ने यह मैच 28 रन से अपने नाम कर लिया। वॉर्नर इस मैच में 9वें विकेट के रूप में आउट होकर पवेलियन गए थे।