भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के प्रदर्शन की तारीफ की है। उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा ने फुल टाइम कप्तान बनने के बाद जिस तरह की बल्लेबाजी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में करके दिखाई है वो शानदार है।
रोहित शर्मा ने काफी खुलकर बल्लेबाजी करके दिखाई है और उनके इसी अंदाज से गौतम गंभीर बहुत खुश है। रोहित शर्मा ने इस सीरीज में 2 अर्धशतक की मदद से 159 रन बनाये।
स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के प्रदर्शन को लेकर कहा “रोहित शर्मा ने लगातार बड़े-बड़े स्कोर बनाये हैं।
ये काफी अच्छी बात है कि फुल टाइम कप्तान के तौर पर वो तरह की पारियां खेलकर दिखा रहे है। जिस तरह से वो प्रदर्शन कर रहे हैं वो भारतीय टीम के लिए एक बड़ा पॉजिटिव साइन है।
क्योंकि कई बार ऐसा हो जाता है कि कप्तानी मिलने के बाद आप थोड़ा दबाव में दिखाई देते हैं और उस तरह की बल्लेबाजी करने में नाकाम रहते है लेकिन रोहित शर्मा के साथ के साथ ऐसा देखने को नहीं मिला।”
गंभीर ने आगे कहा “हां वो पहले भी कप्तानी कर चुके हैं लेकिन तब वो टीम के फुल टाइम कप्तान नहीं थे। इस सीरीज से उनकी मैच्योरिटी निकलकर सामने आई है और उन्होंने इस सीरीज में जो कुछ भी करके दिखाया है उसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है।
हालांकि मुझे जिस चीज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया वो ये था कि फुल टाइम कप्तानी करने के बावजूद उन्होंने काफी खुलकर खेलकर दिखाया है।”
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीनों ही मैच में भारतीय टीम को जबरदस्त शुरूआत दिलाई। रोहित शर्मा ने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाते हुए ताबड़तोड़ पारियां खेलकर बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
यही वजह है कि रोहित शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया। भारतीय टीम आगे के मैचों में भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है की वो ऐसा प्रदर्शन करना जारी रखें।
रोहित शर्मा ने भारत को अभी तक 119 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट किया है और 140.28 के स्ट्राइक रेट के साथ 3197 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 26 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने भी अपने यू-ट्यूब चैनल पर रोहित की तारीफ करते हुए कहा, “भारत ने जबरदस्त कमबैक करके दिखाया है, न्यूजीलैंड एक बेहतरीन टीम थी।
और रोहित ने क्या जबरदस्त क्रिकेट खेलकर दिखाई है और साथ ही साथ जबरदस्त कप्तानी का भी नजारा पेश करके दिखाया है। रोहित शर्मा पहले से ही कप्तान थे, लेकिन फिर भी पहली सीरीज तो बड़ी ही रहती है.
रोहित शर्मा ने बिना बड़े नामों के ये सीरीज जीतकर दिखाई है। वहीं उन्होंने केएल राहुल को आराम देकर ईशान किशन को खिलाया वो एक सही फैसला रहा था।
उन पर कप्तानी का दबाव बिल्कुल भी नजर नहीं आया, उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और उनको देखकर बहुत मजा आया।”