भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई 3 मैच की टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने 3-0 से जीत हासिल करते हुए कीवी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के खत्म होने के ठीक 3 बाद इस सीरीज में न्यूजीलैंड टीम के लिए खेलना आसान काम नहीं था, जिसमें टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा नहीं थे।
हालांकि, इसके बावजूद पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया लेकिन बाकि के दोनों मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस सीरीज में भारतीय टीम से कई युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने में सफल रहे थे।
उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी और खींचा। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको इस टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
1- हर्षल पटेल (4 विकेट और 18 रन)
पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे हर्षल पटेल ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर दिया।
सीरीज के दूसरे टी20 मैच में डेब्यू करने वाले हर्षल पटेल ने उसी ,मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम कर लिया। इसके बाद सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने बल्ले से भी 18 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस टी20 सीरीज में हर्षल पटेल ने 2 मैचों में 7 ओवर की गेंदबाजी की और 42 रन देते हुए 4 बल्लेबाजों को आउट किया। इस दौरान उनका औसत जिसमें 12.75 का था।
2- रोहित शर्मा (159 रन)
बतौर नियमित कप्तान रोहित शर्मा की ये पहली टी20I सीरीज थी और ऐसे में रोहित को बल्ले के साथ-साथ कप्तानी में भी कुछ अच्छा करके दिखाना था। रोहित ने ये दोनों ही काम बहुत ही बेहतरीन ढंग से निभाए।
रोहित ने इस सीरीज में उन्होंने 53 की औसत 159 रन अपने बल्ले से बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए।
रोहित के ओवरऑल टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो उन्होंने 119 मैच खेले है और 140.28 के स्ट्राइक रेट और 33.30 की औसत के साथ 3197 रन बनाये है।
3- अक्षर पटेल (4 विकेट)
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने काफी लंबे समय के बाद टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला और इस मौके को अच्छे से भुनाते हुए अक्षर पटेल ने 3 मैचों में 11 ओवर गेंदबाजी की।
इस दौरन उन्होंने 6 के इकॉनमी और 16.50 की औसत से 4 विकेट अपने नाम किये। अक्षर पटेल ने अभी तक 15टी20 मैच खेले है और 6.69 के इकॉनमी रेस्ट से 13 विकेट अपने नाम किये है। वहीं बल्लेबाजी करते समय उन्होंने 125.80 के औसत से 78 रन बनाये।
4- मिचेल सेंटनर (4 विकेट)
सीरीज के तीसरे टी20 मैच में बतौर कप्तान खेलने वाले न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर की गेंदों को खेलने में पर दिक्कत हो रही है। भारतीय बल्लेबाज तकलीफ में साफतौर पर दिखाई दे सकते थे। इसी की चलते सेंटनर की गेंदों पर बड़े शॉट लगाने से बल्लेबाज बचते फिरे।
मिचेल सेंटनर ने इस टी20 सीरीज में अपनी 12 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 19.75 की औसत से 4 विकेट चटकाए थे। सेंटनर के टी20I करिये की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 62 मैच खेले है और 7.27 के इकॉनमी से 66 विकेट लिए है।
5- मार्टिन गप्टिल (152 रन)
न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल अपनी टीम से एकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन करके दिखाया।
गप्टिल ने ने इस टी20 सीरीज में 2 अर्धशतकीय पारियों की मदद से 152 रन बनाये। इस दौरान उनका औसत 50.67 और स्ट्राइक रेट 163.44 का रहा था।
उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा। गप्टिल ने टी20I में अभी तक 112 मैच खेले है और 136.71 के स्ट्राइक रेट और 32.66 के औसत के साथ 3299 रन बनाये है।