भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में वेंकटेश अय्यर की भूमिका पर अपनी राय सबके सामने रखी है।
साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया है कि कि कीवी टीम के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा से कहां पर चूक हो गयी है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया कि रोहित अक्सर गलती करते हुए दिखाई नहीं देते है।
लेकिन, इस बार उनके हाथों गलती हो गयी उनका कहना है कि रोहित शर्मा ने वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी नहीं करवाई जोकि बहुत बड़ी गलती कही जाएगी।
वेंकटेश अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर में हुए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में अपना डेब्यू किया था। उनको भारतीय टीम में छठे गेंदबाजी ऑप्शन के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।
हिटमैन रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मैच में वेंकटेश से गेंदबाजी करवाना जरुरी नहीं समझा। उन्होंने सिर्फ 5 स्पेशलिस्ट गेंदबाजों को ही कीवी टीम के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था।
आकाश चोपड़ा ने इस बारे में अपने यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि रोहित शर्मा को वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी करवानी चाहिए थी और ऐसा ना करके उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है।
आईपीएल में अय्यर ने बल्लेबाजी करने के साथ-साथ गेंदबाजी भी की थी और विकेट भी लिए थे।
आकाश चोपड़ा ने कहा, “इस समय भारतीय टीम में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होना चाहिए और इसी वजह से उन्होंने वेंकटेश अय्यर को छठे नंबर पर खिलाया।
हालांकि उन्होंने अय्यर से गेंदबाजी क्यों नहीं करवाई ये तो रोहित ही जानते होंगे। मैं यह कहना चाहता हूँ कि रोहित शर्मा ने शायद पहली बार कोई गलती की है।
वैसे उनको गलती करते हुए बहुत ही कम बार देखा गया होगा क्योंकि आमतौर पर वो शानदार कप्तानी करते है।वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी करवाई जा सकती थी।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया और उस समय विरोधी टीम दबाव में भी नजर आ रही थी।
यही वजह है कि आपको वेंकेटेश से गेंदबाजी करवाना जरुरी था। क्योंकि दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज लय में नहीं दिखाई दे रहे थे।”
पहले टी20 मैच में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में था। इस मैच में न्यूजीलैंड को भारत ने 5 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर र 164 रन का स्कोर खड़ा किया। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 70 रन रन मार्टिन गप्टिल ने बनाये।
उनके अलावा चैपमैन ने भी 63 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने19.4 ओवर में मैच को जीत लिया।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 62 रन सूर्या कुमार यादव ने बनाये। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी 48 रन की शानदार पारी खेली।