आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान सुपर-12 में कुछ मैचों में जहां भरपूर रोमांच से भरपूर थे तो कुछ मैच एकतरफा थे और जो दोनों सेमीफाइनल मैच देखने को मिले वो शानदार थे उनमें रोमांच की कोई कमी नहीं थी।
टी20 फॉर्मेट में हमेशा से बल्लेबाजों का दबदबा रहता है, जिसमें गेंदबाजों के लिए पिच से कुछ अधिक मदद मिलने की संभावना कम ही रहती है। यही कारण है कि हम सभी को इस फॉर्मेट में चौको-छक्कों की बारिश देखने को मिल जाती है।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी ऐसा ही कुछ हमे देखने को मिला। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको इस वर्ल्ड कप में लगे सबसे लंबे टॉप-5 छक्कों के बारे में बताएंगे।
1- लियाम लिविंगस्टोन
पिछले कुछ सालों में टी20 फॉर्मेट में इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी लिविंगस्टोन कुछ अलग ही रंग में नजर आये है। उनकी बल्लेबाजी में ताकत के साथ टाइमिंग का शानदार मेल भी देखने को मिल जाता है। इसी वजह से उन्हें गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने में कोई दिक्कत नहीं होती है।
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुपर-12 में खेले गए मुकाबले में 112 मीटर लंबा छक्का जड़ा था।
2- आंद्रे रसेल
लंबे-लंबे छक्कों की बात हो और उसमे वेस्टइंडीज के किसी खिलाड़ी का नाम न आये तो ऐसा हो ही नहीं सकता। आंद्रे रसेल वो वेस्टइंडीज बल्लेबाज है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 मीटर लंबा छक्का जड़ा था। हालांकि टूर्नामेंट में उनका और उनकी टीम का प्रदर्शन खराब रहा था।
3- नजीबुल्लाह जादरान
अफगानिस्तान की टीम ने शुरू में तो अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया, लेकिन लगातार तीन हार के साथ ही टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पायी। हालांकि, टीम के कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा।
उन्हीं कुछ खिलाड़ियों में एक नाम मिडिल आर्डर के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान का आता है, जिन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ शारजाह में 34 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेलकर दिखाई थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 थे और जिनमें से एक छक्के की लंबाई 103 मीटर थी।
4- जोस बटलर
इंग्लैंड टीम को इस बार टी20 वर्ल्ड कप का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था और सुपर-12 में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करके बता दिया कि वो टूर्नामेंट के प्रबल दावेदार क्यों है। लेकिन सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने उन्हें 5 विकेट से हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने अपनी शानदार फॉर्म दिखाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में में 71 रनों की नाबाद पारी खेली थी और अपनी इस पारी में उन्होंने 5 छक्के जड़े थे, जिसमें एक छक्के की दूरी 102 मीटर लंबी थी। इसके इस वर्ल्ड कप में एक शतक भी लगाया है।
5- मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का विस्फोटक अंदाज स्कॉटलैंड के खिलाफ सुपर-12 में दुबई के मैदान पर देखने को मिला था। इस मैच में उन्होंने 56 गेंदों में 93 रनों बेहतरीन पारी खेलकर दिखाई थी।
अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के लगाए थे। इसमें से एक छक्का गप्टिल ने जो लगाया था वो 102 मीटर लंबा छक्का था।