कुछ दिनों पहले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है और वो लंबे समय बाद सफ़ेद गेंद के खेल में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि अश्विन की टीम में वापसी का बड़ा कारण रोहित शर्मा रहे हैं।
आर अश्विन की वापसी में रोहित शर्मा का अहम योगदान है
आर अश्विन ने सफ़ेद गेंद से अपना अंतिम मैच 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।
इस मैच में भारतीय टीम की चौंकाने वाली हार के बाद कई बड़े बदलाव हुए। रविंद्र जडेजा और आर अश्विन दोनों को ही टीम से बाहर कर दिया था।
रविंद्र जडेजा ने 2018 में अपनी वापसी जरूर कर ली लेकिन अश्विन को सिर्फ टेस्ट मैचों में इस्तेमाल किया गया। अब 4 सालों बाद अश्विन भारत के लिए सीमित ओवरों का खेल खेलते हुए दिखाई देंगे।
खबरें सामने आ रही है कि अश्विन के टीम के अंदर चुनाव में रोहित शर्मा का बड़ा किरदार है। बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चुनाव में अहम किरदार दिया गया था।
उन्होंने टीम को लेकर रोहित शर्मा की राय भी मांगी थी।इसी दौरान जब आर अश्विन को वापस लाने की बात पर जोर दिया था, तब रोहित शर्मा इसके पक्ष में थे।
विराट कोहली का भी मिला समर्थन
इसी में विराट कोहली ने भी उनका समर्थन किया। इस कारण से आर अश्विन को भारतीय टीम में दोबारा जगह मिली।
पहले भी कई बार अश्विन की वापसी को लेकर सवाल उठे हैं लेकिन हमेशा यह बताया गया है कि अगर वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन लगातार खराब रहेगा तो आश्विन के चांस बनेंगे।
वाशिंगटन चोट की वजह से पूरी तरह बाहर हो गए और इसी कारण अश्विन सीधा विकल्प बन गए। भारतीय टीम के दो सबसे अहम खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का मानना था कि रविचंद्रन अश्विन को पिछले दो सालों में आईपीएल के अंदर खेल पाना मुश्किल रहा है।
आईपीएल में दो साल से वो किसी को रन बनाने नहीं देते हैं। यह एक बड़ा कारण है कि अश्विन को भारतीय टीम में वापस लाने का निर्णय लिया गया। अब देखना होगा कि उनका प्रदर्शन किस तरह का रहता है।
Right