टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इन 3 जोड़ियों के बीच हुई हैं अभी तक सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी क्रिकेट में यदि किसी टीम की मजबूती देखनी है तो उस टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देख लेना चाहिए फिर चाहे वो बल्लेबाज हो या गेंदबाजी हो। टीम को बेहतर प्रदर्शन करने से ही जीत हासिल होती है।
इसमें सबसे जरूरी यह होता है कि खिलाड़ी साझेदारी कैसी कर रहे है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही जगह पर यदि खिलाड़ी साझेदारी में बेहतर प्रदर्शन करते है तो उससे टीम को जीत मिल जाती है।
क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की ओपनिंग जोड़ी और गेंदबाजी में ग्लेन मैक्ग्रा और ब्रेट ली की जोड़ी की बात की जाए तो जब भी ये साथ में खेलते थे अच्छी साझेदारियां बनाते थे।
कहा भी गया है कि क्रिकेट एक साझेदारियों का खेल है। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको हम आपको टी20 इंटरनेशनल में अभी तक सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ियों के बारे में बताएंगे।
1- बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान, 5 बार शतकीय साझेदारी)
पाकिस्तानी टीम में जोड़ियों की बात की जाए तो वकार यूनिस और वसीम अकरम की जोड़ी का नाम सबसे आगे रहता है और इसके अलावा बल्लेबाजी में जोड़ियों की बात की करें तो सईद अनवर और शाहिद अफरीदी की जोड़ी को याद किया जाता है।
लेकिन वर्तमान में पाकिस्तान को एक और शानदार जोड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के रूप में मिल गयी है। इन दोनों ने मिलकर अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 5 बार शतकीय साझेदारी निभा चुके हैं और दोनों के बीच सर्वाधिक रनों की साझेदारी 197 रनों की है।
2- शिखर धवन और रोहित शर्मा (भारत, 4 बार शतकीय साझेदारी)
इन दोनों की जोड़ी ने भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है। रोहित और धवन अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 4 बार शतकीय साझेदारी कर चुके हैं, जिसमें सर्वाधिक 160 रनों की साझेदारी की है।
3- मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन (न्यूजीलैंड, 4 बार शतकीय साझेदारी)
न्यूजीलैंड इस समय वर्ल्ड क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में सबसे शानदार टीमों में से एक है। इसके पीछे की वजह टीम के कप्तान केन विलियमसन हैं जो वर्तमान में प्रत्येक फॉर्मेट मेंअच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे है।
टी20 फॉर्मेट में केन और सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की जोड़ी ने अभी तक 4 बार शतकीय साझेदारी की है, जिसमें सर्वाधिक 171 रनों की नाबाद साझेदारी भी है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2021 में गप्टिल के साथ डरेल मिचेल कर रहे है।