किसी भी खिलाड़ी के लिए देश की जर्सी पहनकर खेलना बहुत बड़ी बात होती है। वर्तमान समय में न केवल क्रिकेट में बल्कि अन्य खेलों में भी खिलाड़ियों की पहचान अब उनकी जर्सी से की जाती है।
हर एक खिलाड़ी की जर्सी पर नंबर होता है जिससे उनकी पहचान बनती है। एक ही टीम के दो खिलाड़ी को एक जैसा जर्सी नंबर चुनने की आजादी नहीं है।
तो आज हम आपको ऐसे 5 फेमस क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जिनका जर्सी नंबर “10” है।
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर नंबर ’10’ की जर्सी पहनकर खेला करते थे। था। अपने इंटरनेशनल करियर में 100 शतक लगाने वाले सचिन के फैंस भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बसे हुए है।
भारत रत्न से सम्मानित तेंदुलकर ने क्रिकेट जगत में भारत को अलग पहचान दिलवाई है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 600 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले है और 34000 से ज्यादा रन बनाये है।
डेविड मिलर
दक्षिण अफ्रिका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड मिलर की जर्सी का नंबर 10 ही है। वो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जानें जाते है।
डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रिका के लिए 200 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले है और 6 शतक और 19 अर्धशतक की मदद से 5000 रन बनाये है।
शाहिद अफरीदी
दिग्गज पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भी 10 नंबर की जर्सी पहनकर खेला करते थे।
अफरीदी ने पाकिस्तान को 27 टेस्ट, 398 वन डे और 99 टी20 मैच में रिप्रेजेंट किया है और इस दौरान उनके बल्ले से 11000 से ज्यादा रन बनाये है।
साथ ही साथ और 500 से ज्यादा विकेट भी लिए है।बूम बूम अफरीदी के नाम से मशहूर यह खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से अपनी प्रतिभा दिखा चुका हैं।
शार्दुल ठाकुर
भारतीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने जब डेब्यू किया था तो उनकी जर्सी नंबर की वजह से उनकी काफी आलोचना हुई थी।
उनकी जर्सी नंबर 10 है और सचिन तेंदुलकर के बाद वो ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने नंबर 10 की जर्सी पहनी है।
आलोचनाओं के कारण बीसीसीआई इस जर्सी नंबर को अनौपचारिक तौर पर रिटायर कर चुकी है तो शार्दुल अब जर्सी नंबर 54 पहनते है।
एलन डोनाल्ड
दक्षिण अफ्रीका के लिए 72 टेस्ट में 330 विकेट और 164 वन डे इंटरनेशनल में 272 विकेट लेने वाले तेज गेंदबा एलन डोनाल्ड भी जर्सी नंबर 10 पहकर खेलते थे। दुनिया उन्हें उनकी आक्रामक गेंदबाजी के लिए जानती है।