भारत में क्रिकेट और बॉलीवुड का बहुत पुराना रिश्ता रहा है। कई क्रिकेटरों और बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच काफी अच्छे संबंध है।
बहुत बार क्रिकेटरों और अभिनेत्रियों के रिश्ते सुर्खिया बना लेते है और क्रिकेटरों ने तो अभिनेत्रियों से शादी भी कर ली है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इसका ताजा उदाहरण है।
कई क्रिकेट खिलाड़ी ऐसे भी है जो क्रिकेट की पिच से रिटायर होने के बाद बॉलीवुड की पिच पर भी खेले है। तो आज हम आपको ऐसे 5 क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जो बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं।
कपिल देव
भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में वर्ल्ड कप जीता था। क्रिकेट करियर में कामयाब होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा।
वो इक़बाल, मुझसे शादी करोगी, चैन खुली की मैंन खुली जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। अब बहुत जल्द उनके ऊपर मूवी भी बन रही है।
कपिल देव ने अपनी इंटरनेशनल करियर में 356 मैच खेले है और 9 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। गेंदबाज़ी में उनके नाम 650 से ज्यादा विकेट दर्ज है।
अजय जडेजा
भारत के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा भी फिल्म खेल, पल पल दिल की साथ और काई पो चे में काम कर चुके हैं। अजय ने बल्लेबाजी में भी अच्छा काम किया है और फिल्मों में भी अच्छा काम किया है। उन्होंने भारत के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे खेले है और कुल 5,935 रन बनाए है।
जडेजा को साल 2000 की शुरुआत में मैच फिक्सिंग की वजह से 5 साल के लिए बैन कर दिया था लेकिन बाद में 27 जनवरी 2003 को दिल्ली उच्च न्यायालय बैन को रद्द कर चुकी हैं।
विनोद कांबली
भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली भी बॉलीवुड की फिल्म अनर्थ और पल पल दिल के साथ में अभिनय किया है। कांबली बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे लेकिन विवादों के कारण कांबली का करियर उतना नहीं चला जितना उनसे उम्मीद की गयी थी।
सैयद किरमानी
किरमानी भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक है और वो 1985 में “कभी अजनबी थे” नामक फिल्म में काम कर चुके हैं। किरमानी ने 88 टेस्ट और 49 वन डे इंटरनेशनल मैच में भारत को रिप्रेजेंट किया है और 3000 से ज्यादा रन बनाये है वो 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
योगराज सिंह
योगराज सिंह भारत के लिए सिर्फ 1 टेस्ट और 6 वन डे इंटरनेशनल खेल चुके है उनका क्रिकेटिंग करियर तो बहुत छोटा रहा है लेकिन उनका एक्टिंग करियर बहुत बड़ा रहा है और वो आज भी फिल्मों में अभिनय करते हुए दिखाई दे जाते है।
योगराज सिंह पंजाबी फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम करते है लेकिन उनको पहचान बॉलीवुड फिल्म “भाग मिल्खा भाग” से मिली।