आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए हर एक टीम जबरदस्त तरीके से तैयारी कर रही है। इस प्रतियोगिता में कई सारे देश हिस्सा लेंगे और अफगानिस्तान की टीम भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली हैं। हालांकि, राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप की टीम की कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया है।
राशिद खान ने छोड़ी अफगानिस्तान की कप्तानी
राशिद काफी सालों से अफगानिस्तान की ओर से खेल रहे थे। उन्होंने अपनी गेंदबाजी की वजह से काफी नाम कमाया और वो पूरी दुनिया में जाकर सफलता हासिल करने में सक्षम रहे हैं। रशीद अफगानिस्तान की टीम के कप्तान थे।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप के लिए टीम घोषित कर दी थी। हालांकि, राशिद इससे खुश नहीं थे और उन्होंने कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की।
🙏🇦🇫 pic.twitter.com/zd9qz8Jiu0
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) September 9, 2021
इसमें उन्होंने लिखा कि कप्तान और देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते टीम के चुनाव की प्रक्रिया में उन्हें हिस्सा लेने का अधिकार है। इसके बावजूद उनसे पूछे बिना ही टीम का ऐलान कर दिया गया।
इसी वजह से उन्होंने कप्तानी के पद से उसी समय इस्तीफा देने का निर्णय लिया। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें देश के लिए खेलने पर गर्व है। अब अचानक से खान कप्तानी से इस्तीफा दे चुके हैं और उनकी जगह नया कप्तान ढूँढना थोड़ा मुश्किल जरूर रहेगा।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जरूर बड़ी गलती की है। उन्हें टीम से पूछे बिना टीम का ऐलान नहीं करना चाहिए था। हर कप्तान अपने अनुसार खिलाड़ियों का चुनाव करना पसंद करता है।
वो अपनी टीम के कॉम्बिनेशन के अनुसार खिलाड़ी चुनता है। इसी वजह से ज्यादा क्रिकेट बोर्ड्स टीम के चुनाव के समय कप्तान की राय लेना अहम समझते हैं। राशिद खान भले ही टीम का नेतृत्व नहीं करेंगे।
इसके बावजूद वो अफगानिस्तान की प्लेइंग 11 का अहम हिस्सा रहने वाले हैं। वो अपनी जबरदस्त लेग स्पिन से सभी टीमों के बल्लेबाजों की नाक में दम कर सकते हैं।
अफगानिस्तान के पास कप्तानी देने के लिए मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद नबी और हजरतुल्लाह जजाई के रूप में कुछ अच्छे विकल्प मौजूद हैं। इन खिलाड़ियों के पास अनुभव है और वो टीम के बेहतर प्रदर्शन में अहम किरदार निभा सकते हैं।