प्रत्येक खिलाड़ी जो देश के लिए खेलता है उसे यह बात पता होती है कि उसे एक दिन खेल से संन्यास लेना पड़ेगा। डेब्यू करना और संन्यास लेना उसके जीवन के लिए बहुत अहम होते है।
क्रिकेट में जहाँ कुछ खिलाड़ी 30 की उम्र के बाद संन्यास लेने की सोचते है। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो 40 साल के बाद खेलते है। हर खिलाड़ी चाहता है कि जब वो संन्यास ले वो अच्छा जाये लेकिन कुछ खिलाड़ियों का अंतिम मैच उतना अच्छा नहीं जाता है।
तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे। जिन्होंने अपने अंतिम टेस्ट मैच में सर्वोच्च स्कोर बनाया है।
सीमोर नर्स
वेस्टइंडीज के लिए खेलने वाले सीमोर नर्स ने अपने टेस्ट करियर में 29 टेस्ट खेले और 2,523 रन बनाये है और इस दौरान वो 6 शतक और 10 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।
क्राइस्टचर्च में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच अपने टेस्ट करियर का अंतिम टेस्ट मैच खेलने उतरे सीमोर ने 258 रन जड़ दिए। जो किसी भी टेस्ट प्लेयर द्वारा अपने अंतिम मैच में बनाया गया हाईएस्ट स्कोर है और उनके इस रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।
जेसन गिलेस्पी
किसी ने कल्पना भी नहीं की होगा कि कोई गेंदबाज अपने अंतिम टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते समय दोहरा शतक जड़ देगा। ऐसा कारनामा बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एक मैच में गिलेस्पी ने किया था।
वो उस टेस्ट मैच में बतौर नाइट वॉचमैन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। इस मैच में उन्होंने 425 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 201 रन की अविश्वसनीय पारी खेलकर दिखाई।
उनकी इस पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने वो मैच पारी और 80 रनों से जीत लिया। मजेदार बात यह है कि वह अपने अंतिम मैच में मैन ऑफ द मैच भी बने थे।
मौरिस लीलैंड
इंग्लैंड क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर मौरिस लीलैंड अपने घरेलू टेस्ट करियर में 33 हजार से भी ज्यादा रन बना चुके है। इंग्लैंड के लिए 41 टेस्ट मैच खेलने वाले लीलैंड ने साल 1938 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला।
इस मैच को उन्होंने इतना यादगार बना दिया कि उसे वह ताउम्र भूले नहीं होंगे। उस मैच में उन्होंने 187 रन की पारी खेली थी जोकि उनके टेस्ट करियर का हाईएस्ट स्कोर भी है।
विजय मर्चेंट
भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में विजय मर्चेंट एक शानदार बल्लेबाज थे। वो अपने टेस्ट करियर की शुरुआती 18 पारियों में ही तीन शतक लगा चुके थे।
भारत के लिए 10 टेस्ट मैच खेलने वाले मर्चेंट ने घरेलू क्रिकेट में 13000 से भी ज्यादा रन बनाये है। विजय मर्चेंट ने साल 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अपने अंतिम टेस्ट मैच में 154 रन की पारी खेली थी।
महमुदुल्लाह
बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज महमुदुल्लाह ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर कई खेल विशेषज्ञों और फैंस को चौंका दिया था। महमुदुल्लाह ने अपने टेस्ट करियर की अंतिम पारी में 278 गेंदों का सामना करते हुए 150 रन बनाए थे।
जोकि उनके टेस्ट करियर का हाईएस्ट स्कोर भी है। उनकी इस पारी की मदद से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को उस टेस्ट मैच में 220 रनों से हरा दिया था।