क्रिकेट में एक-एक रन का कितना महत्व है ये हम सभी जानते है कभी-कभी एक रन भी हार जीत का फैसला करता है। क्रिकेट में यह पक्का नही है बल्लेबाजी में टॉप आर्डर या मिडिल आर्डर रन बना पाएगा या नहीं बना पाएगा।
इसलिए, कई बार निचले क्रम के बल्लेबाज अच्छी पारियां खेल जाते है। टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो इसमें निचले क्रम के बल्लेबाजों या टेल-एंडर द्वारा बनाए गए रन टेस्ट क्रिकेट में महत्वपूर्ण साबित हो जाते है और ऐसा हमने कई टेस्ट मैचों में होते देखा है।
तो आज हम आपको निचले क्रम के उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने 9, 10 या 11वें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन ठोंके है।
इशांत शर्मा
इशांत शर्मा ने अपने करियर में बतौर टेल-एंडर 104 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 104 टेस्ट मैच की 141 पारियों में 9, 10 या 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 785 रन बनाए है और इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 57 रन रहा। ईशांत शर्मा लंबे कद के एक बेहतरीन बल्लेबाज है।
लेकिन जब-जब उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला है तब-तब उन्होंने टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में टेल-एंडर्स के रूप में 47 बार नाबाद रह चुके हैं।
किरण मोरे
किरण मोरे गेंदबाज नही थे फिर भी वो भारतीय टीम में टेल-एंडर्स की भूमिका निभा चुके हैं। मोरे एक विकेटकीपर बल्लेबाज हुआ करते थे।
लेकिन, टीम में बैलेंस बनाने के लिए कई बार उन्हें 9वें या दसवें नम्बर पर भी बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ता था। किरण मोरे ने निचले क्रम में टेस्ट मैचों की 34 पारियों में 5 अर्धशतक की मदद से 693 रन ठोंके है।
हालांकि, मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करते समय उनका औसत निचले क्रम की अपेक्षा बहुत शानदार था। बतौर टेल-एंडर भारतीय टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली है।
अनिल कुंबले
भारतीय टीम के पूर्व कोच और कप्तान अनिल कुंबले टेल- एंडर के रूप में 72 पारियां खेल चुके हैं। इस महान लेग स्पिनर के नाम बतौर टेल एंडर 848 रन दर्ज है।
कुंबले के आंकड़ों की बात करें तो अंतिम तीन स्थानों पर बल्लेबाजी करते हुए वह 9 बार शून्य पर आउट हुए हैं।कुंबले ने अपने करियर में एक शतक भी जड़ा है जो उन्होंने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था।
जवागल श्रीनाथ
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जिन्होंने अपने करियर में 67 टेस्ट मैचों में भारत को रिप्रेजेंट किया हैं और 92 बार बतौर टेल-एंडर बल्लेबाजी करने उतरे है। जवागल श्रीनाथ गेंदबाज बहुत शानदार थे।
हालांकि, वाबजूद इसके श्रीनाथ ने 67 टेस्ट मैचों की 92 पारियों में 14.21 की औसत से 932 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 76 रन का था।
हरभजन सिंह
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए टेल-एंडर्स के रूप में खेलते हुए केवल दो खिलाड़ी ही 1000 से ज्यादा रन बना पाए है। हरभजन सिंह उन दो खिलाड़ियों में शामिल है। हरभजन टेस्ट क्रिकेट में 9,10 या 11वें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए 1037 रन बना चुके हैं।
प्लेइंग इलेवन में अंतिम तीन स्थानों में बल्लेबाजी करते हुए हरभजन सिंह 4 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। जबकि 11 बार वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 66 रन रहा है।
जहीर खान
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान के नाम बतौर टेल-एंडर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। बतौर टेल-एंडर के रूप में वो 1,196 रन जड़ चुके हैं।
जहीर खान निचले क्रम में कुल 122 पारियों में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे है और इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत केवल 11.96 का रहा।
ये बहुत बड़ी बात है कि कोई टेल-एंडर अपने करियर में एक हजार से ज्यादा रन बना जाए। बतौर टेल-एंडर जहीर ने तीन अर्द्धशतक भी लगाए है। हालांकि, इस दौरान वह 27 बार शून्य पर भी आउट हो चुके हैं।